ETV Bharat / bharat

मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद - मनाली में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी शुरू होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं. इस सीजन में मनाली में दूसरी बार हिमपात हुआ है.

मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात
मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 11:33 AM IST

श्रीनगर : कुल्लू में बारिश और बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी शुरू होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं. इस सीजन में मनाली में दूसरी बार हिमपात हुआ है.

मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात

सोलंगनाला में सैलानियों की आवाजाही बंद

वहीं, बर्फबारी के कारण पुलिस प्रशासन ने सोलंगनाला को सैलानियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. जिला कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्र जहां बर्फ से लकदक हो गए हैं. वहीं, ऊपरी रिहायशी क्षेत्र भी बर्फबारी की जद में आ गए हैं जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं.

बर्फबारी के कारण बस रूट प्रभावित

मनाली में लगातार तीन दिन से मौसम खराब रहने से तापमान में भारी गिरावट आई है और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. जिला में बर्फबारी और बारिश से करीब एक दर्जन बस रूट पूरी तरह से बंद हो गए और एक दर्जन से ज्यादा रूटों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. एचआरटीसी ने पहले ही बस चालकों को बसों को सुरक्षित जगह तक ही ले जाने को कहा है. ऐसे में जिला का जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है.

जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद

बर्फ के फाहों से बंद जलोड़ी दर्रा पर बस समेत अन्य वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है. ऐसे में जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले औट-आनी-सैंज हाईवे 305 पर सफर करने के वाले दर्जनों लोगों को मीलों दूर तक पैदल जाना पड़ा है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि बर्फबारी के कारण सोलंगनाला पर्यटकों के बंद हो गया है और पर्यटकों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

श्रीनगर : कुल्लू में बारिश और बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी शुरू होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं. इस सीजन में मनाली में दूसरी बार हिमपात हुआ है.

मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात

सोलंगनाला में सैलानियों की आवाजाही बंद

वहीं, बर्फबारी के कारण पुलिस प्रशासन ने सोलंगनाला को सैलानियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. जिला कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्र जहां बर्फ से लकदक हो गए हैं. वहीं, ऊपरी रिहायशी क्षेत्र भी बर्फबारी की जद में आ गए हैं जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं.

बर्फबारी के कारण बस रूट प्रभावित

मनाली में लगातार तीन दिन से मौसम खराब रहने से तापमान में भारी गिरावट आई है और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. जिला में बर्फबारी और बारिश से करीब एक दर्जन बस रूट पूरी तरह से बंद हो गए और एक दर्जन से ज्यादा रूटों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. एचआरटीसी ने पहले ही बस चालकों को बसों को सुरक्षित जगह तक ही ले जाने को कहा है. ऐसे में जिला का जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है.

जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद

बर्फ के फाहों से बंद जलोड़ी दर्रा पर बस समेत अन्य वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है. ऐसे में जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले औट-आनी-सैंज हाईवे 305 पर सफर करने के वाले दर्जनों लोगों को मीलों दूर तक पैदल जाना पड़ा है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि बर्फबारी के कारण सोलंगनाला पर्यटकों के बंद हो गया है और पर्यटकों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.