नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर अमेरिकी दूतावास ने कहा अरुण जेटली को GST लागू करने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार के प्रयासों, और भ्रष्टाचार से निपटने के उपायों के लिए याद किया जाएगा.
अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि जेटली ने भारत-अमेरिकी संबंधों के महत्व को पहचाना और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम किया.
पढ़ें: 'अरुण जेटली का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा'
बयान में कहा गया है, 'भारत स्थित अमेरिकी मिशन पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर भारतीय लोगों के दुख में भागीदार है. उन्हें भारत की लंबे समय तक उल्लेखनीय सेवा करने के लिए याद किया जाएगा. खासतौर से GST लागू करने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारने, और भ्रष्टाचार से निपटने के कदमों के लिए उन्हें याद किया जाएगा.'
पढ़ें: अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़
बयान में आगे कहा गया है, 'मंत्री जेटली ने अमेरिका-भारत रिश्ते के महत्व को पहचाना और हमारे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को सुधारने के लिए काम किया. भारत स्थित अमेरिकी मिशन पूर्व मंत्री जेटली के परिवार और उनके मित्रों के साथ ही भारत के सभी नागरिकों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करता है.'