ETV Bharat / bharat

आतंकी संगठन जैश-ए-उल-हिन्द ने ली इजराइल दूतावास धमाके की जिम्मेदारी, जांच में जुटी स्पेशल सेल - आतंकी संगठन जैश-ए-उल-हिन्दजैश-ए-उल-हिन्द

आतंकी संगठन जैश-ए-उल-हिन्द ने दावा किया कि इजरायल दूतावास के पास धमाका उसने किया है. स्पेशल सेल दावे की जांच में जुट गई है.

Israeli embassy blast
आतंकी संगठन जैश-ए-उल-हिन्द ने ली जिम्मेदारी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: जैश-ए-उल-हिन्द ने इजरायल दूतावास के पास धमाके की जिम्मेदारी ली है. जैश-ए-उल-हिन्द ने एक पोस्ट में धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि उसे इस बात पर गर्व है और भविष्य में ऐसे और बड़े धमाके होंगे. स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि इनके दावों में सच्चाई है या केवल गुमराह करने के लिए यह फैलाया जा रहा है.

जांच में जुटी स्पेशल सेल

स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें जैश-ए-उल-हिन्द नामक संगठन यह दावा कर रहा है कि उसने इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट किया है. उन्हें इस बात पर गर्व भी है. यह भी कहा गया है कि यह महज शुरुआत है और भविष्य में बड़े धमाके देखने को मिलेंगे. स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि इनके दावों में सच्चाई है या केवल जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए यह पोस्टर वायरल किया गया है, हालांकि पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है.

पढ़ें: इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन

एनआईए भी जांच में जुटी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा एनआईए की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. ब्लास्ट में ईरान का एंगल आने के बाद से यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो गया है, जिसके चलते एनआईए सहित प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही है.

नई दिल्ली: जैश-ए-उल-हिन्द ने इजरायल दूतावास के पास धमाके की जिम्मेदारी ली है. जैश-ए-उल-हिन्द ने एक पोस्ट में धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि उसे इस बात पर गर्व है और भविष्य में ऐसे और बड़े धमाके होंगे. स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि इनके दावों में सच्चाई है या केवल गुमराह करने के लिए यह फैलाया जा रहा है.

जांच में जुटी स्पेशल सेल

स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें जैश-ए-उल-हिन्द नामक संगठन यह दावा कर रहा है कि उसने इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट किया है. उन्हें इस बात पर गर्व भी है. यह भी कहा गया है कि यह महज शुरुआत है और भविष्य में बड़े धमाके देखने को मिलेंगे. स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि इनके दावों में सच्चाई है या केवल जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए यह पोस्टर वायरल किया गया है, हालांकि पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है.

पढ़ें: इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन

एनआईए भी जांच में जुटी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा एनआईए की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. ब्लास्ट में ईरान का एंगल आने के बाद से यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो गया है, जिसके चलते एनआईए सहित प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.