श्रीनगरः शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के गवर्नर के सलाहकार ने जम्मू के उपायुक्तों के साथ बैठक की. सलाहकार के स्कंदन ने उपायुक्तों के विभगों की कार्यप्रणाली समीक्षा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए बैठक बुलाई थी.
बैठक में, विभागों की कर्यप्रणाली, विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और जिले में अभिसरण योजना के बारे में चर्चा हुई.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर PM मोदी की बातें 'ब्रह्म सत्य' : प्रहलाद पटेल
किसानों की आमदनी दोगुनी करने पर जोर देते हुए स्कंदन ने अधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाने के आदेश दिए. उन्होंने बागवानी, किसानी, मुर्गी पालन, बांस शिल्प, एपिकल्चर और हैंडलूम के क्षेत्रों में विकास पर जोर दिया.
स्कंदन ने अधिकारियों को कहा कि वह लोगों को सरकार का विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरुक करें जिससे लोग योजनाओं का फायदा उठा सकें.