श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में किसानों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में को दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने संबोधन के दौरान कहा है कि 'इतिहास का पहैया जो एक बार चलता है फिर दोबोरा उल्टा नहीं घूमता.'
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में कश्मीरियों के लिए इतनी हमदर्दी है कि वो जो मांगेगे उनको वो मिलेगा. राज्यपाल ने कहा कि कश्मीरी जनता को मांगने और लेने की आदत डालनी पड़ेगी.
उन्होंने आगे कहा कि यह देश आपका है, और आप को सब कुछ मिलेगा परेशान होने की जरूरत नहीं है.
पढे़ं- फैसला सरकार करती है, कार्रवाई के लिए सेना हमेशा तैयार : पीओके पर सेना प्रमुख का बयान
बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार की द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद घाटी में हालात लगातार बहतर हो रहे हैं.
हालांकि कुछ लोगों ने अनुच्छेद 370 को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके अलावा पाकिस्तान बार बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस मामले को उठा रहा है.