श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में जारी पाबंदियों के प्रभाव न केवल आम जन जीवन पर पढ़ रहा है बल्कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर भी पड़ रहा है. लोगों को इलाज के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में जूझ रहे लोगों की तादाद कश्मीर मे कम नहीं है. कैंसर के कारण उन लोगों को समय- समय पर जांच तथा इलाज के लिए अस्पताल में जाना पड़ता है लेकिन राज्य में लगे प्रतिबंधों के कारण कैंसर से पीड़ित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस मामले पर ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाले एक विदेशी गैर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. जहां दूर दर से आए मरीजों ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन न होने के कारण वो बड़ी परेशानी का सामना करने के बाद इस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
पढ़ें- शाह फैसल ने वापस ली अपनी याचिका, बोले- J-K के लोगों के पास कोई कानूनी सहायता नहीं
वहीं , स्वास्थ्य केंद्र का कार्यकर्ता ने कैमरे पर बात न करने की शर्त पर बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए यहां आने वाले मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि जहां हर रोज यहां 15 से 20 कैमोथैरेपी की जाती थी वहां अब केवल नौ से 10 मरीजों की कैमोथैरेपी की जा रही है.