ETV Bharat / bharat

पर्वतारोहियों को तलाशने नंदा देवी बेंस कैंप पहुंचे, ITBP ट्रेकर्स और वायुसेना के जवान

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 2:56 PM IST

उत्तराखंड में नंदा देवी बेस कैंप से लापता विदेशी पर्वतारोहियों की तलाश के लिए 4 ITBP ट्रेकर्स और वायुसेना के 5 जवान नंदा देवी बेस कैंप पहुंच चुके हैं.

खोजी दल पहुंचा बेस कैंप

नंदा देवी बेस कैंप: उत्तराखंड के नंदा देवी बेस कैंप में आईटीबीपी के चार ट्रेकर्स और 5 वायुसेना के जवान पहुंच चुके हैं. वे आज सुबह एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) से लापता विदेशी पर्यटकों के खोज अभियान में शामिल होने के लिए मुनसियारी से उड़ान भरी.

parvat
खोजी दल पर्वतारोहियों की खोजबीन करेंगे..

अमेरिका, ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों समेत आठ लोग चोटी की चढ़ाई करने के लिए 13 मई को मुनसियारी से निकले थे लेकिन 25 मई की तय तारीख पर बेस कैंप नहीं लौटे और लापता हो गए. इस टीम की अगुवाई ब्रिटिश पर्वतारोही मार्टिन मोरन कर रहे थे.

BASE
नंदा देवी बेस कैंप

पढ़ें: नीतीश पर गिरिराज के ट्वीट से अमित शाह नाराज, फोन कर लगाई फटकार

बता दें कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने हवाई तलाश के दूसरे दिन सोमवार को पांच शवों का पता लगाया था.

यह भी पढ़ें: नंदा देवी: लापता ट्रैकर्स की खोज के लिये चार ITBP और पांच वायुसेना के जवान रवाना

हाल ही में, सेना के हेलीकॉप्टर से चले सर्च अभियान के दौरान पांच पर्वतारोहियों के शव बर्फ में पड़े देखे गए हैं. जिसके बाद आईटीबीपी और वायुसेना के जवान नंदा देवी ट्रैक पर पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि, नंदा देवी अभियान के दौरान बेस कैंप में फंसे इंग्लैंड निवासी चार ट्रैकर्स को हैलीकॉप्टर से सेना ने रेस्‍क्‍यू कर सुरक्षित निकाल लिया है, जिसके बाद उन्‍हें सेना के ही हॉस्पिटल में पहुंचा दिया गया.

चारों ट्रैकर्स नंदा देवी आरोहण दल में शामिल थे परंतु चोटी आरोहण में नहीं गए थे, जिसमें एक महिला ट्रैकर्स भी शामिल है. बेस कैम्प से जरचे क्वैन 32 वर्ष पुत्र मिशेल क्वैन निवासी यूके, केट आर्मस्टान 39 वर्ष पत्नी मैथ्यू आर्मस्ट्रांग निवासी यूके, इयान बडे 45 वर्ष पुत्र एंथोनी बडे निवासी यूके और मार्क थॉमस 44 वर्ष पुत्र विलिसन निवासी यूके को बेस कैम्प से पिथौरागढ़ के सेना अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

नंदा देवी बेस कैंप: उत्तराखंड के नंदा देवी बेस कैंप में आईटीबीपी के चार ट्रेकर्स और 5 वायुसेना के जवान पहुंच चुके हैं. वे आज सुबह एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) से लापता विदेशी पर्यटकों के खोज अभियान में शामिल होने के लिए मुनसियारी से उड़ान भरी.

parvat
खोजी दल पर्वतारोहियों की खोजबीन करेंगे..

अमेरिका, ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों समेत आठ लोग चोटी की चढ़ाई करने के लिए 13 मई को मुनसियारी से निकले थे लेकिन 25 मई की तय तारीख पर बेस कैंप नहीं लौटे और लापता हो गए. इस टीम की अगुवाई ब्रिटिश पर्वतारोही मार्टिन मोरन कर रहे थे.

BASE
नंदा देवी बेस कैंप

पढ़ें: नीतीश पर गिरिराज के ट्वीट से अमित शाह नाराज, फोन कर लगाई फटकार

बता दें कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने हवाई तलाश के दूसरे दिन सोमवार को पांच शवों का पता लगाया था.

यह भी पढ़ें: नंदा देवी: लापता ट्रैकर्स की खोज के लिये चार ITBP और पांच वायुसेना के जवान रवाना

हाल ही में, सेना के हेलीकॉप्टर से चले सर्च अभियान के दौरान पांच पर्वतारोहियों के शव बर्फ में पड़े देखे गए हैं. जिसके बाद आईटीबीपी और वायुसेना के जवान नंदा देवी ट्रैक पर पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि, नंदा देवी अभियान के दौरान बेस कैंप में फंसे इंग्लैंड निवासी चार ट्रैकर्स को हैलीकॉप्टर से सेना ने रेस्‍क्‍यू कर सुरक्षित निकाल लिया है, जिसके बाद उन्‍हें सेना के ही हॉस्पिटल में पहुंचा दिया गया.

चारों ट्रैकर्स नंदा देवी आरोहण दल में शामिल थे परंतु चोटी आरोहण में नहीं गए थे, जिसमें एक महिला ट्रैकर्स भी शामिल है. बेस कैम्प से जरचे क्वैन 32 वर्ष पुत्र मिशेल क्वैन निवासी यूके, केट आर्मस्टान 39 वर्ष पत्नी मैथ्यू आर्मस्ट्रांग निवासी यूके, इयान बडे 45 वर्ष पुत्र एंथोनी बडे निवासी यूके और मार्क थॉमस 44 वर्ष पुत्र विलिसन निवासी यूके को बेस कैम्प से पिथौरागढ़ के सेना अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.