ETV Bharat / bharat

वुहान में फंसे लगभग 120 भारतीयों को जल्द लाया जाएगा वापस : आईटीबीपी - वुहान में फंसे भारतीय नागरिक

चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या लगभग ढाई हजार तक जा पहुंची है. अब तक 22 देशों में इसके संदिग्ध मामले सामाने आ चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. वहीं चीन के वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने का कार्य अब तक जारी है, जल्द ही बाकी बचे लोगों को भारत लाने का इंतजाम किया जा रहा है. इस पर आईटीबीपी से ईटीवी भारत ने बात की है.

etvbharat
विवेक पांडे,आईटीबीपी के प्रवक्ता
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:24 AM IST

नई दिल्ली : इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) चीन के वुहान से लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए बड़ी तैयारी की है. कोरोना वायरस को लेकर आईटीबीपी ने चावला कैंप को पूरी तरह से तैयार कर रखा है.

इस कड़ी में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को नई दिल्ली में सभी संबंधित सचिवों के साथ नोवेल कोरोना वायरस के मामले पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

दूसरी तरफ चीन से आ रहे भारतीयों की जांच, इलाज और उनके अलग कैंप में रखने की तैयारियों पर आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे से ईटीवी भारत ने बात की है.

ईटीवी भारत से बात करते आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे.

विवेक पांडे ने बताया, 'भारतीय वायु सेना का एक प्लेन वुहान जाने को तैयार है. इस विमान से वुहान में फंसे लगभग 120 भारतीयों को जल्द ही वापस लाया जाएगा. भारतीयों को लेकर जैसे ही विमान दिल्ली लौटेगा, हम उन्हें सभी तरह की मेडिकल जांच के लिए चावला शिविर में ले जाएंगे.'

आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा, 'वुहान में 100 से अधिक भारतीय अभी भी फंसे हुए है, उन सारे लोगों को लेकर विमान भारत आएगा, उन्हें आईटीबीपी के सेंटर में लाया जाएगा. इससे पहले भी लगभग 406 लोगों को यहां लाया गया था, उन सभी को 19 दिनों तक अपने पास रखकर उनका हमने निरीक्षण किया था और जब मेडिकल जांच में यह साबित हो गया कि ये सभी कोरोना वायरस से निगेटिव हैं, तो उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ अपने अपने घर जाने दिया गया था.'

प्रवक्ता ने बताया कि वुहान से आने वाले सभी लोगों की एयरपोर्ट पर पहले स्क्रीनिंग की जाएगी, फिर आईटीबीपी की बसों से उन्हें चावला कैंप में लाया जाएगा और उसके बाद उनका मेडिकल चेकअप शुरू किया जाएगा. अगर किसी को जरूरत पड़ेगी तो उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीम

चीन से आने वाले भारतीयों की बुनियादी आवश्यकताओं की उपलब्धता का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, 'आने वालों में कुछ महिलाओं और बच्चों के भी रहने की संभावना है. जो लोग यहां आ रहे हैं, उन लोगों के लिए यहां बेहतर इंतजाम किया जा रहा है, पहले से भी ज्यादा इंतजाम इस बार किया जा रहा है. आने वालों भारतीयों के लिए खाना, रहना, और उनके मनोरंजन की सुविधा का भी इंतजाम किया जा रहा है'.

उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक बड़ा परिवहन विमान चीन की सहायता के लिए सभी चिकित्सा उपकरणों के साथ वुहान के लिए जल्द ही उड़ान भरेगा.

नई दिल्ली : इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) चीन के वुहान से लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए बड़ी तैयारी की है. कोरोना वायरस को लेकर आईटीबीपी ने चावला कैंप को पूरी तरह से तैयार कर रखा है.

इस कड़ी में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को नई दिल्ली में सभी संबंधित सचिवों के साथ नोवेल कोरोना वायरस के मामले पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

दूसरी तरफ चीन से आ रहे भारतीयों की जांच, इलाज और उनके अलग कैंप में रखने की तैयारियों पर आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे से ईटीवी भारत ने बात की है.

ईटीवी भारत से बात करते आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे.

विवेक पांडे ने बताया, 'भारतीय वायु सेना का एक प्लेन वुहान जाने को तैयार है. इस विमान से वुहान में फंसे लगभग 120 भारतीयों को जल्द ही वापस लाया जाएगा. भारतीयों को लेकर जैसे ही विमान दिल्ली लौटेगा, हम उन्हें सभी तरह की मेडिकल जांच के लिए चावला शिविर में ले जाएंगे.'

आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा, 'वुहान में 100 से अधिक भारतीय अभी भी फंसे हुए है, उन सारे लोगों को लेकर विमान भारत आएगा, उन्हें आईटीबीपी के सेंटर में लाया जाएगा. इससे पहले भी लगभग 406 लोगों को यहां लाया गया था, उन सभी को 19 दिनों तक अपने पास रखकर उनका हमने निरीक्षण किया था और जब मेडिकल जांच में यह साबित हो गया कि ये सभी कोरोना वायरस से निगेटिव हैं, तो उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ अपने अपने घर जाने दिया गया था.'

प्रवक्ता ने बताया कि वुहान से आने वाले सभी लोगों की एयरपोर्ट पर पहले स्क्रीनिंग की जाएगी, फिर आईटीबीपी की बसों से उन्हें चावला कैंप में लाया जाएगा और उसके बाद उनका मेडिकल चेकअप शुरू किया जाएगा. अगर किसी को जरूरत पड़ेगी तो उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीम

चीन से आने वाले भारतीयों की बुनियादी आवश्यकताओं की उपलब्धता का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, 'आने वालों में कुछ महिलाओं और बच्चों के भी रहने की संभावना है. जो लोग यहां आ रहे हैं, उन लोगों के लिए यहां बेहतर इंतजाम किया जा रहा है, पहले से भी ज्यादा इंतजाम इस बार किया जा रहा है. आने वालों भारतीयों के लिए खाना, रहना, और उनके मनोरंजन की सुविधा का भी इंतजाम किया जा रहा है'.

उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक बड़ा परिवहन विमान चीन की सहायता के लिए सभी चिकित्सा उपकरणों के साथ वुहान के लिए जल्द ही उड़ान भरेगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.