नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये. सीबीआई जिस दफ्तर में चिदंबरम को गिरफ्तार करके लाई है उसका उद्घाटन यूपीए सरकार में गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ही किया था.
30 जून 2011 को सीबीआई मुख्यालय का नया भवन बनकर तैयार हुआ था. उस वक्त केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी. उस समय उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे थे. साथ ही इस उद्घाटन कार्यक्रम में गृह मंत्री पी चिदंबरम विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंचे थे.
पढ़ें-LIVE: चिदंबरम की सीबीआई कोर्ट में आज पेशी, जानें हर अपडेट
30 जून 2011 को जिस सीबीआई मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में चिंदबरम पहुंचे थे, उसी मुख्यालय भवन में बुधवार को सीबीआई उन्हें बतौर आरोपी गिरफ्तार करके ले गई.