ETV Bharat / bharat

303 सीटें जीतने के बाद भी शाह बोले, अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है - amit shah

अमित शाह ने भाजपा को लेकर कहा कि पार्टी का अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की भारी जीत के बाद भी ये बात कही. पढे़ं और क्या कुछ बोले शाह...

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा ने 303 सीटें जीत ली हों लेकिन अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है. उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा अपना सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है और पार्टी अपने सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया आरंभ करेगी.

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में अमित शाह ने यह बात कही. सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक शाह के पार्टी अध्यक्ष बने रहने की संभावना है.

amit shah etv bharat
शाह ने किया राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का शुभारंभ

पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया गया. शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाइयों के महासचिवों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें: शाह की अध्यक्षता में BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के महासचिव भूपेंद्र यादव ने बैठक में शाह के दिए गए भाषण को साझा किया. यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि 2019 में 303 सीटें जीतने के बाद भी पार्टी अपने चुनावी प्रदर्शन के मामले में ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाई है. यादव ने शाह को उद्धृत करते हुए कहा कि नए क्षेत्रों और समाज के विभिन्न धड़ों के बीच आगे पार्टी के विस्तार की जरूरत है.

amit shah etv bharat
बैठक में संबोधन के दौरान अमित शाह

यादव ने कहा कि बैठक के दौरान फैसला हुआ कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के सदस्यता अभियान का नेतृत्व करेंगे और चार अन्य नेता उनकी मदद करेंगे. चौहान भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के 11 करोड़ सदस्य हैं और इसमें 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है.

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा ने 303 सीटें जीत ली हों लेकिन अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है. उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा अपना सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है और पार्टी अपने सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया आरंभ करेगी.

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में अमित शाह ने यह बात कही. सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक शाह के पार्टी अध्यक्ष बने रहने की संभावना है.

amit shah etv bharat
शाह ने किया राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का शुभारंभ

पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया गया. शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाइयों के महासचिवों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें: शाह की अध्यक्षता में BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के महासचिव भूपेंद्र यादव ने बैठक में शाह के दिए गए भाषण को साझा किया. यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि 2019 में 303 सीटें जीतने के बाद भी पार्टी अपने चुनावी प्रदर्शन के मामले में ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाई है. यादव ने शाह को उद्धृत करते हुए कहा कि नए क्षेत्रों और समाज के विभिन्न धड़ों के बीच आगे पार्टी के विस्तार की जरूरत है.

amit shah etv bharat
बैठक में संबोधन के दौरान अमित शाह

यादव ने कहा कि बैठक के दौरान फैसला हुआ कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के सदस्यता अभियान का नेतृत्व करेंगे और चार अन्य नेता उनकी मदद करेंगे. चौहान भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के 11 करोड़ सदस्य हैं और इसमें 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL33
BJP-2NDLD MEMBERSHIP
Shah says BJP yet to reach its peak, eyes power in Kerala, Bengal
(Eds: Updating with details)
         New Delhi, Jun 13 (PTI) The BJP may have notched up its best ever tally in the recent Lok Sabha polls but it is yet to reach its peak, its president Amit Shah asserted on Thursday, asking key party leaders to expand the organisation in new regions and bring more people into its fold.
         Chairing a meeting of the party's national office bearers and its key organisational representatives from states, Shah said the party will reach its zenith when it will be running governments in states like Kerala and West Bengal, among others.
         He also gave final touches to the party's membership drive, which will be launched soon with an aim to increase its members by 20 per cent, BJP general secretary Bhupender Yadav told reporters.
         Yadav said the schedule of the drive, whose in-charge will be former Madhya Pradesh chief minister and BJP vice president Shivraj Singh Chouhan, will be announced in a few days and that the party's organisational polls will follow the exercise.
         Dushyant Gautam, Suresh Pujari, Arun Chaturvedi and Shobha Surendran will be co-incharges of the drive.
         Shah, party sources said, will continue as its national president till the organisational elections are over.
         The entire exercise may take several months to be concluded, which means that the party may fight assembly elections in three states -- Haryana, Jharkhand and Maharashtra -- later this year under him.
         In his address at the meeting, Shah told party leaders that the Narendra Modi government's return to power with a massive mandate mark the victory of the BJP's agenda of nationalism, good governance and welfare of the poor.
         Quoting Shah, Yadav said the party president recounted its growth since the days of Jana Sangh, the forerunner to the BJP.
         Shah said the BJP strengthened itself in states like West Bengal, Odisha and Telangana during the last five years while maintaining its dominance in states where it had done well in the last general elections.
         In a similar way, the party will expand itself in new states in the coming years, he said.
         Shah noted that he had made a similar observation during his presidential address at the party's national council in August 2014 and has been proved correct with the party improving its tally of 282 seats by wining 303 seats in the recent polls.
         While the BJP witnessed big success in states like West Bengal and Odisha, two places where it had always been a marginal player, it was unable to win any seat in the three southern states of Tamil Nadu, Kerala and Andhra Pradesh. The party there has to expand its reach and win over new sections of society.
         Yadav said Shah credited the hard work of crores of party supporters at the booth level for the BJP getting more than 50 per cent vote share in 220 seats in the general elections and winning over 303 seats.
         This mandate is against casteism, family rule and communalism, the party president said and noted the decimation of the SP-BSP alliance in Uttar Pradesh which, he added, had ended the myth about the strength of caste-based parties.
         The BJP had claimed that it had 11 crore people as its members during its 2014 drive. The party now aims to bump up the membership by 20 per cent more. PTI KR JTR KR
SOM
SOM
06131758
NNNN
Last Updated : Jun 13, 2019, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.