नई दिल्ली : ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि वह पांचवें रायसीना संवाद में भाग लेने भारत पहुंचे हैं.
इससे पहले रायसीना संवाद के दूसरे दिन जरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना सधा. उन्होंने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं.
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि अतीत में हर देश ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है, लेकिन कम-से-कम उनके पास उसे सही ठहराने का कारण था.
जरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने खुले तौर पर कहा है कि उन्हे अंतरराष्ट्रीय कानून की कोई परवाह नहीं है और वह ईरान के सांस्कृतिक स्थलों पर हमला करेंगे.
उन्होंने सचिव माइक पोम्पिओ के उस बयान पर भी ट्रम्प प्रशासन को निशाना बनाया, जिसमें पोम्पिओ ने कहा था कि यदि ईरान चाहता है कि उसके लोगों को भोजन मिलता रहे तो उसे अमेरिका की बात सुननी चाहिए.
जरीफ ने दावा किया कि जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या से सिर्फ दैश (आईएसआईस) आतंकी और डोनाल्ड ट्रंप खुश हैं.
पढ़ें-भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए : रूस
अमेरिका और ईरान के बीच खराब रिश्ते ज्यादा खराब तब हो गए, जब गत तीन जनवरी को अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी.
इसके जवाब में ईरान ने इराक में अमेरिकी एयर बेसों पर मिसाइलें दागी. हालांकि अमेरिका ने दावा किया कि इस कार्रवाई में किसी की जान नहीं गई थी.