ETV Bharat / bharat

इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन - इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट

इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में ईरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

id blast in front of israel embassy
इजराइल दूतावास के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 10:12 AM IST

नई दिल्ली : एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर शुक्रवार शाम हुए ब्लास्ट के मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में ईरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. इसके अलावा वहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली हैं. इनसे खुलासा हुआ है कि कैब से आये दो युवकों ने यहां पर बम रखा था. पुलिस टीम ने कैब चालक से पूछताछ भी की है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट के मौके से एक पत्र मिला था जो इजराइल के एंबेसडर को लिखा गया था. इस पत्र में धमकी दी गई है और इस ब्लास्ट को महज एक ट्रेलर बताया गया है. इसमें दो इरानी शहीदों के नाम लिखे गए हैं जिनमें कासिम सुलेमानी का नाम है जो ईरान का पावरफुल जनरल था. जनवरी 2020 में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में उसे मार दिया था. वहीं, दूसरा नाम मोहसिन फखरिज़्देह का है जो इरान का टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट था. बीते साल नवंबर में उसकी हत्या कर दी गई थी. इस पत्र में मिली धमकी के बाद इजरायल दूतावास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है.

पढ़े: दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना

कैब से आये थे ब्लास्ट करने वाले

मौके पर छानबीन करते हुए स्पेशल सेल ने इस रोड पर लगे हुए सभी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज निकाली हैं. इसमें उन्होंने देखा है कि कैब में दो युवक सवार होकर वहां पर आए थे. मौके से कुछ पहले ही वह उतर गए थे. इसके बाद वह पैदल उस जगह पहुंचे और बम को रखकर चले गए. इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने उस कैब चालक से पूछताछ की है जिसकी गाड़ी में बैठकर वह इस जगह आये थे. उससे मिली जानकारी की मदद से पुलिस अब बम लगाने वालों की तलाश में जुट गई है.

नई दिल्ली : एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर शुक्रवार शाम हुए ब्लास्ट के मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में ईरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. इसके अलावा वहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली हैं. इनसे खुलासा हुआ है कि कैब से आये दो युवकों ने यहां पर बम रखा था. पुलिस टीम ने कैब चालक से पूछताछ भी की है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट के मौके से एक पत्र मिला था जो इजराइल के एंबेसडर को लिखा गया था. इस पत्र में धमकी दी गई है और इस ब्लास्ट को महज एक ट्रेलर बताया गया है. इसमें दो इरानी शहीदों के नाम लिखे गए हैं जिनमें कासिम सुलेमानी का नाम है जो ईरान का पावरफुल जनरल था. जनवरी 2020 में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में उसे मार दिया था. वहीं, दूसरा नाम मोहसिन फखरिज़्देह का है जो इरान का टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट था. बीते साल नवंबर में उसकी हत्या कर दी गई थी. इस पत्र में मिली धमकी के बाद इजरायल दूतावास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है.

पढ़े: दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना

कैब से आये थे ब्लास्ट करने वाले

मौके पर छानबीन करते हुए स्पेशल सेल ने इस रोड पर लगे हुए सभी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज निकाली हैं. इसमें उन्होंने देखा है कि कैब में दो युवक सवार होकर वहां पर आए थे. मौके से कुछ पहले ही वह उतर गए थे. इसके बाद वह पैदल उस जगह पहुंचे और बम को रखकर चले गए. इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने उस कैब चालक से पूछताछ की है जिसकी गाड़ी में बैठकर वह इस जगह आये थे. उससे मिली जानकारी की मदद से पुलिस अब बम लगाने वालों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.