ETV Bharat / bharat

फाजिल के खिलाफ वारंट, स्वप्ना व संदीप से पूछताछ जारी - आयकर विभाग के अधिकारी

केरल में सोना तस्करी के मामले में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम 1967 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर एनआईए कार्यालय में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर से पूछताछ चल रही है.

interrogation-of-the-swapna-suresh-and-sandeep-nair-in-gold-smuggling-case
केरल सोना तस्करी मामला
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 7:36 PM IST

नई दिल्ली : केरल के सोना तस्करी मामले में छानबीन करने के लिए आयकर विभाग के अधिकारी कोच्चि में एनआईए कार्यालय पहुंच गए हैं. कार्यालय में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर से पूछताछ चल रही है. बता दें कि एनआईए ने आरोपी फाजिल फरीद को गैर जमानती वारंट जारी किया है. साथ ही एनआई ने अदालत को सूचित किया कि वह वारंट को इंटरपोल को सौंप देंगे क्योंकि फाजिल अभी दुबई में है.

बता दें कि पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए सीमा शुल्क कार्यालय में उपस्थित हुए. सीमा शुल्क ने पहले शिवशंकर को नोटिस दिया था, उन्हें अपने बयान दर्ज करने के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा.

गौरतलब है कि केरल में सोना तस्करी के मामले में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, 1967 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में स्वप्ना प्रभा सुरेश, फाजिल फरीद, संदीप नायर और सारथ पीएस आरोपी हैं.

इससे पहले गृह मंत्रालय ने तस्करी के मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को छानबीन करने की इजाजत दी थी.

पढ़ें : केरल सोना तस्करी केस : एनआईए ने स्वप्ना सुरेश को हिरासत में लिया

अधिकारियों ने बताया कि जांच की इजाजत दे दी गई, क्योंकि इस घटना का राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.

इस फैसले से एक दिन पहले ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की राजधानी के हवाई अड्डे पर 'राजनयिक सामान' से करोड़ों रुपए के सोने की जब्ती की 'प्रभावी जांच के लिए दखल' की मांग की थी.

यह भी पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामले की जांच करेगी एनआईए, गृह मंत्रालय ने दी अनुमति

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया था, 'गृह मंत्रालय ने एनआईए को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से संबंधित सोना तस्करी मामले में जांच की अनुमति दे दी है, क्योंकि संगठित तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.'

खाड़ी से हाल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कार्गो द्वारा लाए गए 'राजनयिक के सामान' से 30 किलोग्राम सोना की जब्ती की गई.

सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि उसे संदेह है कि तस्करी के गिरोह ने राजनयिक छूट प्राप्त एक व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग किया गया.

पढ़ें : सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

अधिकारियों ने जब्त किया था सोना
आपको बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से जुड़े एयर कस्टम के अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना जब्त किया था, जो मालवाहक विमान से लाया गया था और यहां एक गोदाम में छुपाने के लिए रखा गया था.

एयर कस्टम अधिकारियों को उस समय शंका हुई, जब जानकारी मिली की सामान दुबई से आया. बताया गया कि यह सामान यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के वाणिज्य दूतावास के नाम आया, जिसका कार्यालय राजधानी के मध्य में स्थित है.

पढ़ें : केरल कस्टम ने राजनयिक लगेज से भारी मात्रा में जब्त किया सोना

नई दिल्ली : केरल के सोना तस्करी मामले में छानबीन करने के लिए आयकर विभाग के अधिकारी कोच्चि में एनआईए कार्यालय पहुंच गए हैं. कार्यालय में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर से पूछताछ चल रही है. बता दें कि एनआईए ने आरोपी फाजिल फरीद को गैर जमानती वारंट जारी किया है. साथ ही एनआई ने अदालत को सूचित किया कि वह वारंट को इंटरपोल को सौंप देंगे क्योंकि फाजिल अभी दुबई में है.

बता दें कि पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए सीमा शुल्क कार्यालय में उपस्थित हुए. सीमा शुल्क ने पहले शिवशंकर को नोटिस दिया था, उन्हें अपने बयान दर्ज करने के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा.

गौरतलब है कि केरल में सोना तस्करी के मामले में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, 1967 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में स्वप्ना प्रभा सुरेश, फाजिल फरीद, संदीप नायर और सारथ पीएस आरोपी हैं.

इससे पहले गृह मंत्रालय ने तस्करी के मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को छानबीन करने की इजाजत दी थी.

पढ़ें : केरल सोना तस्करी केस : एनआईए ने स्वप्ना सुरेश को हिरासत में लिया

अधिकारियों ने बताया कि जांच की इजाजत दे दी गई, क्योंकि इस घटना का राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.

इस फैसले से एक दिन पहले ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की राजधानी के हवाई अड्डे पर 'राजनयिक सामान' से करोड़ों रुपए के सोने की जब्ती की 'प्रभावी जांच के लिए दखल' की मांग की थी.

यह भी पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामले की जांच करेगी एनआईए, गृह मंत्रालय ने दी अनुमति

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया था, 'गृह मंत्रालय ने एनआईए को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से संबंधित सोना तस्करी मामले में जांच की अनुमति दे दी है, क्योंकि संगठित तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.'

खाड़ी से हाल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कार्गो द्वारा लाए गए 'राजनयिक के सामान' से 30 किलोग्राम सोना की जब्ती की गई.

सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि उसे संदेह है कि तस्करी के गिरोह ने राजनयिक छूट प्राप्त एक व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग किया गया.

पढ़ें : सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

अधिकारियों ने जब्त किया था सोना
आपको बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से जुड़े एयर कस्टम के अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना जब्त किया था, जो मालवाहक विमान से लाया गया था और यहां एक गोदाम में छुपाने के लिए रखा गया था.

एयर कस्टम अधिकारियों को उस समय शंका हुई, जब जानकारी मिली की सामान दुबई से आया. बताया गया कि यह सामान यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के वाणिज्य दूतावास के नाम आया, जिसका कार्यालय राजधानी के मध्य में स्थित है.

पढ़ें : केरल कस्टम ने राजनयिक लगेज से भारी मात्रा में जब्त किया सोना

Last Updated : Jul 14, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.