ETV Bharat / bharat

इंटरपोल भारत में 2022 में महासभा का आयोजन करेगा

भारत की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर भारत में 2022 में इंटरपोल की 91वीं महासभा का आयोजन होगा. इससे पहले 1997 में भारत में इंटरपोल की महासभा का आयोजन हुआ था.

कॉन्सेप्ट इमेज (@INTERPOL_HQ)
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:17 AM IST

नई दिल्ली: भारत 91वीं इंटरपोल महासभा का साल 2022 में आयोजन करेगा. यह आयोजन देश की आजादी के 75वें वर्ष के साथ होगा. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को चिली में हुई इस साल महासभा की बैठक में सदस्य देशों को जबरदस्त समर्थन मिला.

सीबीआई प्रवक्ता नितिन वाकणकर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में इंटरपोल के महासचिव जर्गन स्टॉक के साथ अगस्त में यहां मुलाकात के दौरान इस संबंध में एक प्रस्ताव दिया था.

भारत में इंटरपोल का प्रतिनिधित्व करने वाली सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने सैंटियागो, चिली में 88वीं महासभा में शुक्रवार को प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद इस पर मतदान हुआ.

वाकणकर ने बताया कि भारत के प्रस्ताव के समर्थन में शानदार बहुमत मिला.

इंटरपोल (अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन) एक अंतर सरकारी संगठन है जिसमें भारत समेत 194 सदस्य देश हैं.

इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस में और इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन के तौर पर 1923 में हुई थी और इसने 1956 में अपने आप को इंटरपोल कहना शुरू कर दिया. सबसे पुराने सदस्यों में शुमार भारत 1949 में इस संगठन में शामिल हुआ था.

पढ़ें- पाक को अंतिम मोहलत, FATF की चेतावनी- 'सुधर जाओ, वरना ब्लैक लिस्ट होना तय'

भारत ने अब तक केवल एक बार 1997 में इंटरपोल महासभा का आयोजन किया था. जबकि इस साल महासभा का आयोजन चिली में हुआ.

नई दिल्ली: भारत 91वीं इंटरपोल महासभा का साल 2022 में आयोजन करेगा. यह आयोजन देश की आजादी के 75वें वर्ष के साथ होगा. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को चिली में हुई इस साल महासभा की बैठक में सदस्य देशों को जबरदस्त समर्थन मिला.

सीबीआई प्रवक्ता नितिन वाकणकर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में इंटरपोल के महासचिव जर्गन स्टॉक के साथ अगस्त में यहां मुलाकात के दौरान इस संबंध में एक प्रस्ताव दिया था.

भारत में इंटरपोल का प्रतिनिधित्व करने वाली सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने सैंटियागो, चिली में 88वीं महासभा में शुक्रवार को प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद इस पर मतदान हुआ.

वाकणकर ने बताया कि भारत के प्रस्ताव के समर्थन में शानदार बहुमत मिला.

इंटरपोल (अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन) एक अंतर सरकारी संगठन है जिसमें भारत समेत 194 सदस्य देश हैं.

इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस में और इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन के तौर पर 1923 में हुई थी और इसने 1956 में अपने आप को इंटरपोल कहना शुरू कर दिया. सबसे पुराने सदस्यों में शुमार भारत 1949 में इस संगठन में शामिल हुआ था.

पढ़ें- पाक को अंतिम मोहलत, FATF की चेतावनी- 'सुधर जाओ, वरना ब्लैक लिस्ट होना तय'

भारत ने अब तक केवल एक बार 1997 में इंटरपोल महासभा का आयोजन किया था. जबकि इस साल महासभा का आयोजन चिली में हुआ.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL91
LD INTERPOL
Interpol to hold general assembly in India in 2022
          New Delhi, Oct 18 (PTI) India will host the 91st Interpol General Assembly in 2022 after a proposal received "overwhelming support" of member countries at this year's congregation in Chile on Friday, officials said.
          A proposal in this regard was given to Interpol Secretary General Jrgen Stock by Union Home Minister Amit Shah when the two met here during the former's official visit in August, CBI spokesperson Nitin Wakankar said.
          "India today won the vote for hosting the 91st Interpol General Assembly in India in the year 2022 as part of celebrations of the 75th anniversary of Indian Independence," Wakankar told PTI.
          The International Criminal Police Organisation (Interpol) had hosted the general assembly, where representatives of all member countries converge, in India in 1997, the officials said.
          Rishi Kumar Shukla, the director of the CBI that represents Interpol in India as the country's national central bureau, moved the proposal on Friday in the ongoing 88th general assembly in Santiago, Chile, following which it was put to vote.
          Wakankar said an "overwhelming majority" voted in favour of India's proposal.
          Delhi police commissioner Amulya Patnaik and Madhya Pradesh police chief V K Singh also accompanied the CBI director at the general assembly, which got over on Friday.
          The general assembly of Interpol is an annual exercise hosted by member countries. All major decisions affecting general policy, the resources needed for international cooperation, working methods and finances are deliberated and discussed by representatives.
          Based in Lyon, France, Interpol is an international police cooperation organisation with 194 member states and 100 years of experience of international cooperation in policing.
          The organisation has 90-million records spread across 17 database.
          Equipped with secure global data communication channel I-24/7, incident response teams, command and control centre, a worldwide network of NCBs, the organisation assist law enforcement agencies of member countries. PTI
ABS
HMB
10182334
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.