मयूरभंज (ओडिशा): ओडिशा के मयूरभंज जिले के मंडुआ गांव के ग्रामीणों ने दो अलग- अलग समुदाय के युवक और युवती के प्रेम संबंध के चलते उनका मुंडन कर उन्हें सड़कों पर घुमाया.
घटना उस समय सामने आई जब ग्रामीणों द्वारा लड़के और लड़की का मुंडन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह घटना 22 जून की रात को हुई जब करंजिया शहर का लड़का मंडुआ गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था.
ग्रामीणों ने उन्हें एक कमरे से पकड़ा और मंडुआ गांव के कंगारू अदालत में पेश किया.
जहां कंगारू अदालत ने प्रेमी जोड़े का मुंडन कर सड़कों पर घुमाने की सजा सुनाई. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों का मुंडन किया और सड़कों पर घुमाया.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को बचाया और लड़की द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर गांव के 21 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- गरीबी के कारण इच्छामृत्यु चाहती थी शीतल, ओडिशा के विधायक ने बढ़ाया मदद का हाथ
करंजिया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीधर स्वैन ने कहा फिलहाल पुलिस ने 21 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि कंगारू अदालत ,सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों द्वारा बनाई गई एक अनधिकृत और अनियमित अदालत होती जो आम तौर पर सामान्य कानूनी प्रक्रिया की अवहेलना करती है.