ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन समुद्र सेतु : मालदीव से भारतीयों को लेकर निकला आईएनएस मगर - आईएनएस जलश्व

कोरोना वायरस महामारी के बीच आईएनएस मगर रविवार को माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया. आईएनएस मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं. इससे पहले आईएनएस जलश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा.

INS Magar
माले से निकला आईएनएस मगर
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव में फंसे 202 भारतीयों को लेकर आईएनएस मगर रविवार को माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया.

इससे पहले, नौसेना के ऑपरेशन 'समुद्र सेतु' अभियान के तहत आईएनएस जलश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा.

माले से निकला आईएनएस मगर

नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं, जिनमें दो गभर्वती महिलाओं समेत कुल 24 महिलाएं और दो बच्चे हैं.

INS Magar
माले से निकला आईएनएस मगर

बयान में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिये इन नागरिकों को दो समूहों में बांटा गया है.

पढ़ें-वंदे भारत मिशन : ब्रिटेन से 300 और अमेरिका से 225 भारतीय लौटे स्वदेश

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव में फंसे 202 भारतीयों को लेकर आईएनएस मगर रविवार को माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया.

इससे पहले, नौसेना के ऑपरेशन 'समुद्र सेतु' अभियान के तहत आईएनएस जलश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा.

माले से निकला आईएनएस मगर

नौसेना ने एक बयान में कहा कि आईएनएस मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं, जिनमें दो गभर्वती महिलाओं समेत कुल 24 महिलाएं और दो बच्चे हैं.

INS Magar
माले से निकला आईएनएस मगर

बयान में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिये इन नागरिकों को दो समूहों में बांटा गया है.

पढ़ें-वंदे भारत मिशन : ब्रिटेन से 300 और अमेरिका से 225 भारतीय लौटे स्वदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.