बेंगलुरु : इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति कोविड-19 से प्रभावित सिनेमा क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए आगे आईं हैं. सिनेमा क्षेत्र के 18 संघों के समर्थन के साथ इंफोसिस फाउंडेशन ने रविवार को बेंगलुरु में बानाशंकरी डाकघर के पास आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्यक्रम शुरू किया.
निर्माता रमेश रेड्डी, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सा रा गोविंदू, कन्नड़ सिनेमा वर्कर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि शंकर ने इसकी पहल की है.
इन्फोसिस फाउंडेशन द्वारा रविवार को शुरू की गई पहल के सहयोग में सिनेमा क्षेत्र के विभिन्न संघों ने हाथ बढ़ाया है.
इस अवसर पर 'गलीपटा -2' के निर्माता रमेश रेड्डी ने कर्नाटक सहित देश के विभिन्न हिस्सों में इन्फोसिस फाउंडेशन के सुधा मूर्ति के धर्मार्थ कार्य की सराहना की.
सा रा गोविंदू ने सुधा मूर्ति का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह सिनेमा के कर्मचारियों की सहायता में आई हैं, जो 18 विभिन्न संघों के अंतर्गत आते हैं.
सिनेमा वर्कर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, इन्फोसिस फाउंडेशन के प्रशांत और अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए.