ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, चीख सुन गांव वालों ने निकाला - infant found in bushes

तमिलनाडु में झाड़ियों में एक नवजात का शिशु मिला है. गांव वालों ने बच्चे की चीख सुन उसे बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस बच्चे को अस्पताल ले गई.

गांव वालों को झाड़ियों में मिला नवजात शिशु.
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:40 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के एक इलाके में झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला. बच्चे की आवाज सुन गांव वालों को पता चला की झाड़ियों में किसी ने बच्चे को फेंक दिया था. गांव वालों ने बच्चे को झाड़ियों से निकाला और इस बात की सूचना पुलिस थाने को दी.

गांव वालों को झाड़ियों में मिला नवजात शिशु.

मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को गांव वालों से लेकर पालायनकोट्टई सरकारी अस्पताल पहुंचाया. बच्चे की स्थिती फिलहाल ठीक है और अस्पताल में उसकी देखभाल की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम बच्चे को शिशु पालन केंद्र भेजेंगे.

पढ़े: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का 82 साल की उम्र में निधन

सीवालापेरी थाने में पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच अलग-अलग पैमानों पर की जा रही हैं.

चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के एक इलाके में झाड़ियों में एक नवजात बच्चा मिला. बच्चे की आवाज सुन गांव वालों को पता चला की झाड़ियों में किसी ने बच्चे को फेंक दिया था. गांव वालों ने बच्चे को झाड़ियों से निकाला और इस बात की सूचना पुलिस थाने को दी.

गांव वालों को झाड़ियों में मिला नवजात शिशु.

मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को गांव वालों से लेकर पालायनकोट्टई सरकारी अस्पताल पहुंचाया. बच्चे की स्थिती फिलहाल ठीक है और अस्पताल में उसकी देखभाल की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम बच्चे को शिशु पालन केंद्र भेजेंगे.

पढ़े: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का 82 साल की उम्र में निधन

सीवालापेरी थाने में पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच अलग-अलग पैमानों पर की जा रही हैं.

Intro:Body:

Infant was thrown away in bush near the pond in seevalaperi, Tirunelveli. This was discovered by villagers when they hear the voice of infant. Villagers recovered the infant and informed about this to police officers. Then, police officers recovered the girl infant and sent her to Palayankottai Govt Hospital.



Infant is in good condition right now, once the health check up of infant is over, we'll sent infant to child care centre, says police officer.



Seevalaperi police officers registered a case regarding this and investigation on different perspective is going on.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.