इंदौर : इंदौर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर की कनाडिया पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 41 लाख रुपये से अधिक की राशि नगद बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी के घर उसके नौकर ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पूरे मामले में फरियादी ने कनाडिया थाने पर मात्र एक लाख की चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी. जबकि पुलिस ने आरोपी के पास से 41 लाख रुपए जब्त किए हैं, जबकि 10 लाख रुपए आरोपी खर्च कर चुका है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसका कहना था कि उसने दस लाख रुपये इधर-उधर खर्च कर दिए हैं, जिसके बारे में सख्ती से पूछताछ की जा रही है. वहीं जब पुलिस से फरियादी के बारे में एक लाख की रिपोर्ट दिखाने के बारे में पूछा तो पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अब फरियादी से पूछताछ की जाएगी, क्योंकि इतने ज्यादा पैसों का मामला होने के बाद फरियादी ने पूरे मामले में चुप्पी साध ली थी.
पढ़ें : कोरोना महामारी से निबटने में डिजिटल इंडिया की भूमिका अहम
फिलहाल पुलिस फरियादी के साथ-साथ नौकर से सख्ती से पूछताछ करने की बात कर रही है. इंदौर में ऐसा मामला पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी फरियादियों ने कई बार पुलिस के समक्ष गलत शिकायत दर्ज करवाई और जब पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की तो मामला दूसरा नजर आया.