ETV Bharat / bharat

शिवसेना ने लगाए इंदिरा और बाल ठाकरे के पोस्टर

मुंबई में शिवसेना भवन के पास बाला साहेब ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर वाला एक पोस्टर देखा गया है. इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. जाहिर है, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं. ठाकरे आज सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में इस तस्वीर के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
बाल साहेब ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर वाला पोस्टर
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:42 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक के बाद शिवसेना-एनसीपी-कांगेस सरकार बनाने जा रही है. उद्धव ठाकरे की अगुआई में सरकार बनने जा रही है. उद्धव ठाकरे आज सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में शिवसेना भवन के पास एक पोस्टर देखा गया है, जिसमें बाला साहेब ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर है. ऐसे में इस तस्वीर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

पोस्टर में यह उद्धृत किया गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी का सीएम बन रहा है, जिससे बाला साहेब ठाकरे का सपना पूरा हुआ. पोस्टर में शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को इंदिरा गांधी का अभिवादन करते देखा जा सकता है. इसके अलवा पोस्टर में आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे की तस्वीर भी देखी जा सकती है.

बाला साहेब ठाकरे इंदिरा गांधी की नीतियों के समर्थक थे. देखा जाए तो शिवसेना ने कई अवसरों पर कांग्रेस का समर्थन किया है. ठाकरे ने 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए अपातकाल का समर्थन किया था, जबकि अधिकांश पार्टियां विरोध कर रही थीं.

शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए बाला साहवे ठाकरे की छवि का उपयोग किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा 25 वर्ष से बाला साहेब के पोस्टर का उपयोग उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के लिए कर रही है.

उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें : सोनिया से मिले आदित्य, पिता के शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र: NCP का होगा डिप्टी सीएम, कांग्रेस के होंगे स्पीकर

शिवसेना के शीर्ष नेताओं का कहना है कि उन्होंने अपनी पार्टी के संस्थापक बाला साहेब से शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, जिसे पूरा कर रहे है.

गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

महाराष्ट्र में चुनाव 21 अक्टूबर को हुए थे और नतीजे 24 को आए थे, जिसमें भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला था. भाजपा को (105), शिवसेना को (56), राकांपा को (54), कांग्रेस को (44) और अन्य को 29 सीटें मिली थीं.

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक के बाद शिवसेना-एनसीपी-कांगेस सरकार बनाने जा रही है. उद्धव ठाकरे की अगुआई में सरकार बनने जा रही है. उद्धव ठाकरे आज सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में शिवसेना भवन के पास एक पोस्टर देखा गया है, जिसमें बाला साहेब ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर है. ऐसे में इस तस्वीर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

पोस्टर में यह उद्धृत किया गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी का सीएम बन रहा है, जिससे बाला साहेब ठाकरे का सपना पूरा हुआ. पोस्टर में शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को इंदिरा गांधी का अभिवादन करते देखा जा सकता है. इसके अलवा पोस्टर में आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे की तस्वीर भी देखी जा सकती है.

बाला साहेब ठाकरे इंदिरा गांधी की नीतियों के समर्थक थे. देखा जाए तो शिवसेना ने कई अवसरों पर कांग्रेस का समर्थन किया है. ठाकरे ने 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए अपातकाल का समर्थन किया था, जबकि अधिकांश पार्टियां विरोध कर रही थीं.

शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए बाला साहवे ठाकरे की छवि का उपयोग किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा 25 वर्ष से बाला साहेब के पोस्टर का उपयोग उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के लिए कर रही है.

उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें : सोनिया से मिले आदित्य, पिता के शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र: NCP का होगा डिप्टी सीएम, कांग्रेस के होंगे स्पीकर

शिवसेना के शीर्ष नेताओं का कहना है कि उन्होंने अपनी पार्टी के संस्थापक बाला साहेब से शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, जिसे पूरा कर रहे है.

गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

महाराष्ट्र में चुनाव 21 अक्टूबर को हुए थे और नतीजे 24 को आए थे, जिसमें भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला था. भाजपा को (105), शिवसेना को (56), राकांपा को (54), कांग्रेस को (44) और अन्य को 29 सीटें मिली थीं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.