ETV Bharat / bharat

इंडिगो ने 1700 से अधिक चार्टर कार्गो उड़ानों का किया संचालन

इंडिगो ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद से अब तक 1700 से अधिक चार्टर कार्गो उड़ानों का संचालन हुआ है. कार्गो सेवाओं की मांग भी बढ़ गई है.

indigo
इंडिगो
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्ली : लॉकडाउन खुलने के बाद अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के प्रयास हो रहे हैं. इसी के साथ कार्गो सेवाओं की मांग भी बढ़ गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए इंडिगो के सीईओ रंजॉय दत्ता ने बताया कि इस साल 18 अप्रैल से 7 सितंबर तक 1,700 से अधिक कार्गो चार्टर्स का संचालन किया गया है और पिछले वित्त वर्ष की कमाई की तुलना में इन महीनों में अधिक राजस्व अर्जित किया गया है.

इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'कार्गो चार्टर की देश में 21 उड़ानें भरी गई. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किर्गिस्तान के बिश्केक, मिस्र के काहिरा, कजाकिस्तान के अल्माटी और ताशकंद में भी संचालित हुई है. एयरलाइन ने कहा कि 20 अगस्त तक सिर्फ 32% उड़ानों का परिचालन हुआ.

इंडिगो के सीईओ रंजॉय दत्ता ने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हालांकि हमने देश और विदेश में सुरक्षित उड़ानों का संचालन किया है.

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार 2020 में एयर कार्गो की मांग में बढ़ोतरी हुई है.

आईएटीए के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन पीयर्स ने कहा कि एयर कार्गो उद्योग डिमांड के लिए एक सकारात्मक माहौल में प्रवेश कर रहा है.

पढ़ें :- इंडिगो ने ए320 नियो विमान में इंजन बदलने की प्रक्रिया पूरी की

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अंतर्राष्ट्रीय यात्री सेवाएं बंद हैं. हालांकि डीजीसीए द्वारा अनुमोदित अंतर्राष्ट्रीय ऑल-कार्गो सेवाओं और उड़ानों के संचालन में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

नई दिल्ली : लॉकडाउन खुलने के बाद अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के प्रयास हो रहे हैं. इसी के साथ कार्गो सेवाओं की मांग भी बढ़ गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए इंडिगो के सीईओ रंजॉय दत्ता ने बताया कि इस साल 18 अप्रैल से 7 सितंबर तक 1,700 से अधिक कार्गो चार्टर्स का संचालन किया गया है और पिछले वित्त वर्ष की कमाई की तुलना में इन महीनों में अधिक राजस्व अर्जित किया गया है.

इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'कार्गो चार्टर की देश में 21 उड़ानें भरी गई. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किर्गिस्तान के बिश्केक, मिस्र के काहिरा, कजाकिस्तान के अल्माटी और ताशकंद में भी संचालित हुई है. एयरलाइन ने कहा कि 20 अगस्त तक सिर्फ 32% उड़ानों का परिचालन हुआ.

इंडिगो के सीईओ रंजॉय दत्ता ने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हालांकि हमने देश और विदेश में सुरक्षित उड़ानों का संचालन किया है.

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार 2020 में एयर कार्गो की मांग में बढ़ोतरी हुई है.

आईएटीए के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन पीयर्स ने कहा कि एयर कार्गो उद्योग डिमांड के लिए एक सकारात्मक माहौल में प्रवेश कर रहा है.

पढ़ें :- इंडिगो ने ए320 नियो विमान में इंजन बदलने की प्रक्रिया पूरी की

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अंतर्राष्ट्रीय यात्री सेवाएं बंद हैं. हालांकि डीजीसीए द्वारा अनुमोदित अंतर्राष्ट्रीय ऑल-कार्गो सेवाओं और उड़ानों के संचालन में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.