ETV Bharat / bharat

मालदीव में फंसे 198 भारतीय मालदीव से रवाना

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 11:40 PM IST

ऑपरेशन समुद्र सेतू के तहत भारतीय नौसैनिक जहाज (आईएनएस) ऐरावत कोरोना वायरस के चलते मालदीव में फंसे 198 भारतीयों को लेकर रविवार को माले से तमिलनाडु के तूतीकोरीन के लिए रवना हो गया

repatriation of indians from Maldives to Tamil Nadu
आईएनएस ऐरावत

नई दिल्ली : भारतीय नौसैनिक जहाज (आईएनएस) ऐरावत कोरोना वायरस के चलते मालदीव में फंसे 198 भारतीयों को लेकर रविवार को माले से तमिलनाडु के तूतीकोरीन के लिए रवना हो गया. नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

भारतीय नौसेना ने विदेश में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन 'समुद्र सेतू' चला रखा है, जिसके दूसरे चरण के तहत इन लोगों को लाया जा रहा है.

अधिकारियों ने कहा, 'आईएनएस ऐरावत रविवार को मालदीव के माले बंदरगाह से 198 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु के तूतकोरीन के लिए रवाना हो गया है.'

पढ़ें- एलएसी पर हिंसा के बाद अतिरिक्त जवानों की तैनाती

इससे पहले 8 से 12 मई के बीच पहले चरण के दौरान आईएनएस जलाश्व के जरिए 698 और आईएनएस मगर द्वारा 202 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था. इसके तत्काल बाद दूसरा चरण शुरू हो गया था.

नई दिल्ली : भारतीय नौसैनिक जहाज (आईएनएस) ऐरावत कोरोना वायरस के चलते मालदीव में फंसे 198 भारतीयों को लेकर रविवार को माले से तमिलनाडु के तूतीकोरीन के लिए रवना हो गया. नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

भारतीय नौसेना ने विदेश में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन 'समुद्र सेतू' चला रखा है, जिसके दूसरे चरण के तहत इन लोगों को लाया जा रहा है.

अधिकारियों ने कहा, 'आईएनएस ऐरावत रविवार को मालदीव के माले बंदरगाह से 198 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु के तूतकोरीन के लिए रवाना हो गया है.'

पढ़ें- एलएसी पर हिंसा के बाद अतिरिक्त जवानों की तैनाती

इससे पहले 8 से 12 मई के बीच पहले चरण के दौरान आईएनएस जलाश्व के जरिए 698 और आईएनएस मगर द्वारा 202 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था. इसके तत्काल बाद दूसरा चरण शुरू हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.