मुंबई/बेंगलुरु : कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में विदेशों में फंसे भारतीयों की वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश वापसी कराई जा रही है. कोरोनो वायरस महामारी की वजह से लंदन में फंसे 326 लोगों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार तड़के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा.
एयर इंडिया का विमान तड़के चार बजकर 45 मिनट पर हवाईअड्डे पर पहुंच गया. कोरोना योद्धाओं ने यात्रियों को चिह्नित पृथक-वास केंद्रों में भेजे जाने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच की.
कर्नाटक सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 326 यात्रियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए. इसके बाद उनके द्वारा चुने गए होटलों में उन्हें भेज दिया गया.
अमेरिका से 225 भारतीय लौटे
इससे पहले 225 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई हवाई अड्डे आया. यह स्पेशल विमान अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से आज सुबह मुंबई पहुंचा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी. कोरोना वायरस से सबसे अधिक नुकसान अमेरिका को हुआ है. इसको देखते हुए भारत भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने का काम कर रही है.
-
First AI spl flight from US brings in 225 Indians from San Francisco to Mumbai.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Thank @airindiain @MoCA_GoI and Maharashtra Govt for support and coordination.
Great work by CG Sanjay Panda and Team @CGISFO.@SandhuTaranjitS #VandeBharatMission
">First AI spl flight from US brings in 225 Indians from San Francisco to Mumbai.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 11, 2020
Thank @airindiain @MoCA_GoI and Maharashtra Govt for support and coordination.
Great work by CG Sanjay Panda and Team @CGISFO.@SandhuTaranjitS #VandeBharatMissionFirst AI spl flight from US brings in 225 Indians from San Francisco to Mumbai.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 11, 2020
Thank @airindiain @MoCA_GoI and Maharashtra Govt for support and coordination.
Great work by CG Sanjay Panda and Team @CGISFO.@SandhuTaranjitS #VandeBharatMission
रियाद और उज्बेकिस्तान से वापसी
इसके अलावा वंदे भारत मिशन के तहत रियाद से 139 और उज्बेकिस्तान से 21 भारतीयों को दिल्ली लाया गया. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उज्बेकिस्तान से आया विमान वहां के नागरिकों एवं भारत से दवाओं की सहायता की खेप लेकर ताशकंद जायेग.
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, उज्बेकिस्तान से यूजेडबी 3561 विमान से 21 भारतीय दिल्ली पहुंचे हैं. यह विमान उज्बेक नागरिकों एवं दवाओं की भारतीय सहायता की खेप लेकर वापस ताशकंद जायेगा.
ब्रिटेन से 329 भारतीय लौटे
इससे पूर्व कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में लगी यात्रा पाबंदियों के कारण ब्रिटेन में फंसे 329 भारतीय नागरिक एयर इंडिया के विमान से शनिवार देर रात यहां पहुंचे थे.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विदेशों में भारतीय फंसे हुए हैं. इन सब बातों को देखते हुए भारत ने वंदे भारत मिशन के तहत अन्य देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने में जुटी हई है.