हैदराबाद : वंदे भारत मिशन के तहत विशेष उड़ानों से 362 फंसे हुए भारतीयों को गुरुवार को वापस लाया गया. दो विशेष उड़ानों से 362 फंसे हुए भारतीयों को अबू धाबी से त्रिवेंद्रम और मुंबई वापस लाया गया.
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि अबू धाबी से त्रिवेंद्रम और मुंबई के लिए 2 विशेष उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत 362 यात्रियों को वापस ले गई.
वंदे भारत मिशन भारत सरकार की एक पहल है, जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाया जा रहा है. कोरोना के कारण उत्पन्न संकट से अंतर राष्ट्रीय हवाई यात्रा प्रतिबंधित है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत 29,034 प्रवासी श्रमिकों सहित कुल 1,65,375 लोग वापस भारत आ गए हैं.
वंदे भारत मिशन का पहला चरण 7 मई और दूसरा चरण 16 मई को शुरू हुआ. मिशन का तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ है जो, 30 जून तक जारी रहेगा.