नई दिल्ली : विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण से भारत और स्विटजरलैंड समेत दुनिया के 200 से अधिक देश प्रभावित हुए हैं. इस संकट के समय में अलग-अलग देशों में सकारात्मक गतिविधियां भी हो रही हैं. इसी कड़ी में स्विटजरलैंड के मैटरहॉर्न पहाड़ की तस्वीर सामने आई है.
दरअसल, स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल @IndiainSwiss से एक फोटो ट्वीट किया है. तस्वीर के साथ इसमें लिखा गया है, 'मैटरहॉर्न पर्वत पर भारत का तिरंगा: स्विट्जरलैंड के जर्मेट में स्थित मैटरहॉर्न पर्वत पर 1000 मीटर से अधिक आकार का भारतीय तिरंगा. यह COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों की एकजुटता व्यक्त करने के लिए है. इस सम्मान के लिए @zermatt_tourism को धन्यवाद.
-
The world is fighting COVID-19 together.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Humanity will surely overcome this pandemic. https://t.co/7Kgwp1TU6A
">The world is fighting COVID-19 together.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
Humanity will surely overcome this pandemic. https://t.co/7Kgwp1TU6AThe world is fighting COVID-19 together.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
Humanity will surely overcome this pandemic. https://t.co/7Kgwp1TU6A
पीएम मोदी ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'दुनिया COVID-19 से एक साथ लड़ रही है. मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को दूर करेगी.'