ETV Bharat / bharat

भारतीय रेलवे ने भी बंद किया समझौता एक्सप्रेस का परिचालन - जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 पाकिस्तान की बौखलाहट

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावाधानों को हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस बंद कर दी थी. भारत ने भी अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा तक समझौता एक्सप्रेस सेवा बंद करने का निर्णय लिया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

समझौता एक्सप्रेस
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा तक समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया है. इससे कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में ट्रेन की सेवाएं रोक दी थी.

भारतीय रेलवे रविवार को दिल्ली से अटारी और अटारी से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का परिचालन करता था जबकि पाकिस्तान में यह ट्रेन लाहौर से अटारी के बीच चलाई जाती थी. यात्री अटारी स्टेशन पर ट्रेन बदलते थे.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, 'लाहौर और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस 14607/ 14608 को रद्द किए जाने के पाकिस्तान के फैसले के परिणामस्वरूप.. दिल्ली से अटारी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14001/14002 भी रद्द की जाती है.'

अधिकारियों ने बताया कि रविवार की सेवा के लिए दो यात्रियों ने टिकट बुक कराये थे.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : बकरीद से पहले कड़ी सुरक्षा, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लेने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के फैसले के बाद दोनों पड़ोसी देशों में तनाव बढ़ने के बीच पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था.

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा तक समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया है. इससे कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में ट्रेन की सेवाएं रोक दी थी.

भारतीय रेलवे रविवार को दिल्ली से अटारी और अटारी से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का परिचालन करता था जबकि पाकिस्तान में यह ट्रेन लाहौर से अटारी के बीच चलाई जाती थी. यात्री अटारी स्टेशन पर ट्रेन बदलते थे.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, 'लाहौर और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस 14607/ 14608 को रद्द किए जाने के पाकिस्तान के फैसले के परिणामस्वरूप.. दिल्ली से अटारी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14001/14002 भी रद्द की जाती है.'

अधिकारियों ने बताया कि रविवार की सेवा के लिए दो यात्रियों ने टिकट बुक कराये थे.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : बकरीद से पहले कड़ी सुरक्षा, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लेने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के फैसले के बाद दोनों पड़ोसी देशों में तनाव बढ़ने के बीच पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL23
RAIL-SAMJHAUTA
Railways cancels Samjhauta Express on Indian side of border after Pak's suspension
         New Delhi, Aug 11 (PTI) The Indian Railways announced on Sunday that it has cancelled the Samjhauta Express train run at its end of the international border, days after Pakistan suspended services on its side.
         The railways run the train on Sundays from Delhi to Attari and back, while Pakistan used to run the train between Lahore and Attari. Passengers used to change trains at the Attari station.
         "In consequent to Pakistan's decision to cancel samjhaouta exp 14607/14608 running between Lahore and Atari .......the link exp train number 14001/14002 running between Delhi and Atari also stands cancelled (sic)," said Deepak Kumar, Chief Public Relations Officer of Northern Railway.
         Two passengers had booked tickets for the Sunday's service, officials said.
         Pakistan suspended the Samjhauta Express and the Thar Express trains amid tensions between the two neighbouring countries after the government revoked the special status of Jammu and Kashmir and divided the state into two Union territories. PTI ASG DSP
SOM
SOM
08111830
NNNN
Last Updated : Sep 26, 2019, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.