नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के आपस में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को तीन मार्च से अगली सूचना मिलने तक रद्द कर दिया है. नॉर्दर्न रेलवे के पीआरओ ने इस बात की जानकारी दी.
गौरतलब है कि बीते रोज ही भारतीय रेलवे ने कहा था कि समझौता एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से भारत के अटारी तक चलेगी. रेलवे ने ये बात पाकिस्तान में वाघा से लाहौर तक समझौता एक्सप्रेस की यात्रा निलंबित करने की रिपोर्टों के मद्देनजर कही थी.
पढ़ें:IAF, नेवी और थल सेना की साझा प्रेस वार्ता में पाक बेनकाब !
बता दें, दिल्ली और अटारी के बीच यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से किसी स्टेशन पर नहीं रुकती. गौरतलब है, पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर भयावह हमले के बाद इसमें सवार होने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है.