ETV Bharat / bharat

भारतीय नौसेना के दो पोत पीएलए की 70वीं वर्षगांठ में लेंगे भाग - भारतीय नौसेना

चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल वु कियान ने पिछले माह बताया था कि 60 से अधिक देश 23 अप्रैल को कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 3:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के दो पोत चीनी नौसेना की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर अगले सप्ताह चीन के चिंगदाओ तट पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री परेड में भाग लेंगे.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने बताया कि भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में भाग लेने के लिए रविवार को चिंगदाओ पहुंचेंगे.

etvbharat navy warship
भारतीय नौसेना का जहाज

चीन के राष्ट्रपति शी चिंगदाओ के 23 अप्रैल को आईएफआर को देखने का कार्यक्रम है.आईएफआर नौसैन्य जहाजों, विमानों और पनडुब्बियों की परेड है और यह सद्भावना का प्रचार करने, सहयोग मजबूत करने और अपनी नौसैन्य क्षमताएं प्रदर्शित करने के लिए देशों द्वारा आयोजित की जाती है.

etvbharat navy warship
भारतीय नौसेना का जहाज

भारत ने फरवरी 2016 में विशाखापत्तनम के तट पर आईएफआर का आयोजन किया था जिसमें 50 देशों के करीब 100 युद्धपोतों ने भाग लिया था.

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि डोकलाम गतिरोध के बाद पहली बार भारतीय युद्धपोत चीन जा रहे हैं.

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के दो पोत चीनी नौसेना की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर अगले सप्ताह चीन के चिंगदाओ तट पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री परेड में भाग लेंगे.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने बताया कि भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शक्ति अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में भाग लेने के लिए रविवार को चिंगदाओ पहुंचेंगे.

etvbharat navy warship
भारतीय नौसेना का जहाज

चीन के राष्ट्रपति शी चिंगदाओ के 23 अप्रैल को आईएफआर को देखने का कार्यक्रम है.आईएफआर नौसैन्य जहाजों, विमानों और पनडुब्बियों की परेड है और यह सद्भावना का प्रचार करने, सहयोग मजबूत करने और अपनी नौसैन्य क्षमताएं प्रदर्शित करने के लिए देशों द्वारा आयोजित की जाती है.

etvbharat navy warship
भारतीय नौसेना का जहाज

भारत ने फरवरी 2016 में विशाखापत्तनम के तट पर आईएफआर का आयोजन किया था जिसमें 50 देशों के करीब 100 युद्धपोतों ने भाग लिया था.

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि डोकलाम गतिरोध के बाद पहली बार भारतीय युद्धपोत चीन जा रहे हैं.

Intro:Indian Navy to participate in International Fleet Review hosted by China

New Delhi: Indian Navy will take part in International Fleet Review(IFR) hosted by China at Qindao coast and two Indian Naval ships are reaching the venue on April 21.

According to Indian Navy spokesperson Capt D K Sharma, Two Indian Navy ships, INS Kolkata and Shakti will arrive at Qindao to participate in the International Fleet Review as part of the 70th anniversary celebrations of PLA(Navy) .

IFR is a parade of Naval ships, aircraft and submarines organised by nations to promote goodwill, strengthen cooperation and showcase their organisational capabilities.

The second edition of IFR organised by India near coast of Visakhapatnam in February 2016 saw participation of 50 navies across the globe along with nearly 100 war ships.

At the IFR, Indian Navy will be represented by indigenously built stealth guided missile destroyer INS Kolkata equipped with state of art weapons and sensors to address threats in all dimensions. The second ship INS Shakti is one of the largest tankers and a support ship.

The ships are likely to sail in the sea for the Naval parade and this will be reviewed by Chinese President Xi Xingping.





Body:Kindly use with pic




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.