भुवनेश्वर: बाहर भोजन करना केवल विभिन्न प्रकार को व्यंजनों को बारे में जानना नहीं है बल्कि, यह स्वादिष्ट भोजन द्वारा बनाया गया एक समग्र अनुभव है. इस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए भुवनेश्वर के एक रेस्त्रां मालिक जीनत बासा ने अपने ग्राहको के लिए अपने रेस्त्रां में रोबोट तैनात किए हैं.
ओडिशा का रोबो शेफ रेस्त्रां, पहला रेस्तरां हैं जहां एक नहीं दो दो रोबोट हैं. यह रोबोट ग्राहकों के साथ बातचीत करते हैं और भोजन परोसते हैं.
जीनत बासा ने अपने प्रयास का विवरण साझा करते हुए कहा, 'हमने इन रोबोटों का नाम चंपा और चमेली रखा है. ये दोनों भारत में बने हैं. हम पूर्वी भारत के पहले रोबोट रेस्तरां हैं.'
उन्होंने बताया कि यह रोबोट कमांड के अनुसार कार्य करते हैं, और ओडिया सहित किसी भी भाषा को बोल सकते हैं. इसके अलावा रोबोट के पास ग्राहकों को बधाई देने और खाने के लिए स्वागत करने के लिए एक आवाज संचालित प्रणाली भी है.
पढे़ं- श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होगी देश की सबसे लंबी चेनानी नाशरी सुरंग : गडकरी
वहीं, रेस्त्रां में भोजन करने वालों लोगों ने रोबोट इस अनुभव के साथ समृद्ध महसूस किया और सराहना की.