ETV Bharat / bharat

ओडिशा के रेस्त्रां में तैनात हुए भारत में बने रोबोट - robo chef BHUBANESWAR

ओडिशा के एक रेस्त्रां में दो रोबोट तैनात किए गए हैं, जो न सिर्फ लोगों को खाना परोसते हैं बल्कि उनसे बातचीत भी करते हैं.

रेस्त्रां में तैनात रोबोट
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:01 AM IST

भुवनेश्वर: बाहर भोजन करना केवल विभिन्न प्रकार को व्यंजनों को बारे में जानना नहीं है बल्कि, यह स्वादिष्ट भोजन द्वारा बनाया गया एक समग्र अनुभव है. इस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए भुवनेश्वर के एक रेस्त्रां मालिक जीनत बासा ने अपने ग्राहको के लिए अपने रेस्त्रां में रोबोट तैनात किए हैं.

ओडिशा का रोबो शेफ रेस्त्रां, पहला रेस्तरां हैं जहां एक नहीं दो दो रोबोट हैं. यह रोबोट ग्राहकों के साथ बातचीत करते हैं और भोजन परोसते हैं.

रेस्त्रां में तैनात रोबोट

जीनत बासा ने अपने प्रयास का विवरण साझा करते हुए कहा, 'हमने इन रोबोटों का नाम चंपा और चमेली रखा है. ये दोनों भारत में बने हैं. हम पूर्वी भारत के पहले रोबोट रेस्तरां हैं.'

उन्होंने बताया कि यह रोबोट कमांड के अनुसार कार्य करते हैं, और ओडिया सहित किसी भी भाषा को बोल सकते हैं. इसके अलावा रोबोट के पास ग्राहकों को बधाई देने और खाने के लिए स्वागत करने के लिए एक आवाज संचालित प्रणाली भी है.

पढे़ं- श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होगी देश की सबसे लंबी चेनानी नाशरी सुरंग : गडकरी

वहीं, रेस्त्रां में भोजन करने वालों लोगों ने रोबोट इस अनुभव के साथ समृद्ध महसूस किया और सराहना की.

भुवनेश्वर: बाहर भोजन करना केवल विभिन्न प्रकार को व्यंजनों को बारे में जानना नहीं है बल्कि, यह स्वादिष्ट भोजन द्वारा बनाया गया एक समग्र अनुभव है. इस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए भुवनेश्वर के एक रेस्त्रां मालिक जीनत बासा ने अपने ग्राहको के लिए अपने रेस्त्रां में रोबोट तैनात किए हैं.

ओडिशा का रोबो शेफ रेस्त्रां, पहला रेस्तरां हैं जहां एक नहीं दो दो रोबोट हैं. यह रोबोट ग्राहकों के साथ बातचीत करते हैं और भोजन परोसते हैं.

रेस्त्रां में तैनात रोबोट

जीनत बासा ने अपने प्रयास का विवरण साझा करते हुए कहा, 'हमने इन रोबोटों का नाम चंपा और चमेली रखा है. ये दोनों भारत में बने हैं. हम पूर्वी भारत के पहले रोबोट रेस्तरां हैं.'

उन्होंने बताया कि यह रोबोट कमांड के अनुसार कार्य करते हैं, और ओडिया सहित किसी भी भाषा को बोल सकते हैं. इसके अलावा रोबोट के पास ग्राहकों को बधाई देने और खाने के लिए स्वागत करने के लिए एक आवाज संचालित प्रणाली भी है.

पढे़ं- श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होगी देश की सबसे लंबी चेनानी नाशरी सुरंग : गडकरी

वहीं, रेस्त्रां में भोजन करने वालों लोगों ने रोबोट इस अनुभव के साथ समृद्ध महसूस किया और सराहना की.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.