ETV Bharat / bharat

शर्मनाक! भारतीय राजनयिक की इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों से पाक एजेंसियों ने की बदसलूकी - पाकिस्तान की नापाक हरकत

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी के दौरान मेहमानों के साथ बदसलूकी की गई. भारत के उच्चायुक्त ने इस्लामाबाद स्थित होटल सेरेना में इफ्तार के लिए राजनायिकों और दोस्तों को न्यौता दिया था. लेकिन पाक की सुरक्षा एजेंसियों ने इसमें खलल डालने की पूरी कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर.......

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया (सौ. एएनआई)
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 10:52 AM IST

इस्लामाबाद: रमादान के पाक महीने में पाकिस्तान की करतूत फिर सामने आई है. दरअसल, यहां भारतीय उच्चायोग ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. लेकिन पार्टी में आए मेहमानों के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों ने बुरा बर्ताव किया. साथ ही उन्हें डराया और धमकाया भी.

iftar party in islamabad pakistan etv bharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

सूत्रों के मुताबिक पाक एजेंसियों ने आमंत्रित लोगों को गुप्त नंबरों से फोन किया और भारत की ओर से आयोजित इफ्तार में शामिल होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.

iftar party in islamabad pakistan etv bharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

पढ़ें: तेलंगाना का छठवां स्थापना दिवस, PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई

इस पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि हम अपने उन सभी मेहमानों से माफी मांगते हैं, जिन्हें वापस लौटा दिया गया. पाक एजेंसियों की इस तरह की हरकत निराशाजनक है.

iftar party in islamabad pakistan etv bharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

उन्होंने कहा, 'पाक अधिकारियों ने न सिर्फ कूटनीतिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया बल्कि असभ्य व्यवहार किया. इससे द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ेगा.'

iftar party in islamabad pakistan etv bharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी पाकिस्तानी एजेंसियां इस तरह की हरकतें करती रही है. पिछले साल ही दिसंबर के महीने में जानबूझकर राजनियकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काट दी गई थी. भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध काफी तनाव भरे रहे हैं.

इस्लामाबाद: रमादान के पाक महीने में पाकिस्तान की करतूत फिर सामने आई है. दरअसल, यहां भारतीय उच्चायोग ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. लेकिन पार्टी में आए मेहमानों के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों ने बुरा बर्ताव किया. साथ ही उन्हें डराया और धमकाया भी.

iftar party in islamabad pakistan etv bharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

सूत्रों के मुताबिक पाक एजेंसियों ने आमंत्रित लोगों को गुप्त नंबरों से फोन किया और भारत की ओर से आयोजित इफ्तार में शामिल होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.

iftar party in islamabad pakistan etv bharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

पढ़ें: तेलंगाना का छठवां स्थापना दिवस, PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई

इस पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि हम अपने उन सभी मेहमानों से माफी मांगते हैं, जिन्हें वापस लौटा दिया गया. पाक एजेंसियों की इस तरह की हरकत निराशाजनक है.

iftar party in islamabad pakistan etv bharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

उन्होंने कहा, 'पाक अधिकारियों ने न सिर्फ कूटनीतिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया बल्कि असभ्य व्यवहार किया. इससे द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ेगा.'

iftar party in islamabad pakistan etv bharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी पाकिस्तानी एजेंसियां इस तरह की हरकतें करती रही है. पिछले साल ही दिसंबर के महीने में जानबूझकर राजनियकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काट दी गई थी. भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध काफी तनाव भरे रहे हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.