नई दिल्ली : चीनी एप्स पर एक और 'सर्जिकल स्ट्राइक' करते हुए भारत सरकार ने बुधवार को 118 एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बार जिन चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें बेहद लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है. इसके अलावा भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, एपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल एप पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. यहां देखें किन-किन पर एप लगाया गया है प्रतिबंध.
चीनी एप्स पर फिर 'सर्जिकल स्ट्राइक', यहां देखें बैन 118 एप की सूची - चीन के ये एप भारत में बंद
भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आज 118 एप्स पर बैन लगा दिया है. इसमें पबजी भी शामिल है. यहां देखें एप की पूरी सूची, जिनपर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया है.
118 एप पर प्रतिबंध
नई दिल्ली : चीनी एप्स पर एक और 'सर्जिकल स्ट्राइक' करते हुए भारत सरकार ने बुधवार को 118 एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बार जिन चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें बेहद लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है. इसके अलावा भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, एपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल एप पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. यहां देखें किन-किन पर एप लगाया गया है प्रतिबंध.
Last Updated : Sep 2, 2020, 8:45 PM IST