नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के महिला सैनिकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने के निर्णय को मंजूरी दी है. पहली बार सैन्य पुलिस में महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.
रक्षा मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है. इसके मुताबिक सेना पुलिस में महिलाएं दुष्कर्म, छेड़छाड़ और महिलाओं से संबंधित अपराधों की जांच करेंगी. रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं.
बता दें, जनरल बिपिन रावत के सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद इस योजना को लाया गया था और हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने इसे अंतिम मंजूरी दी है.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि सैन्य पुलिस में महिला सैनिकों की भागीदारी 20 प्रतिशत होगी.