नौशेरा: भारतीय सेना ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक सत्र का आयोजन किया.
सेना की व्हाइट नाइट कोरल ने एक ट्वीट में कहा, 'हथियार चलाने की जानकारी और खुफिया जानकारी एकत्र करने के कौशल को नौशेरा में आयोजित ग्राम रक्षा समिति प्रशिक्षण में सिखाया गया. सत्र में गोलीबारी अभ्यास और सदस्यों की चिकित्सा परीक्षण को भी शामिल किया गया. सेना की पहल को लोगों ने सराहना की.'
पढ़ें- मलिक ने कश्मीर में आतंकवादियों को 'पाकिस्तान के खरीदे हुए लड़के' बताया
समिति जिसमें ग्रामीण शामिल है, इसे उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया था कि ग्रामीण क्षेत्र और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा को मजबूत करें.
यह आतंकी गतिविधियों का मुकाबला करने की रणनीति का एक हिस्सा भी है.