श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना आंतकवाद से लड़ने के साथ-साथ आम लोगों के बीच समन्वय बनाते हुए स्थानीय लोगों के लिए कई कल्याणकारी कार्य कर रही है.
इसी कड़ी में सेना की ओर से रियासी जिले के अंतर्गत महोर तहसील में स्थानीय युवतियों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दे रही है. बीते दिनों सेना ने महोर तहसील की युवतियों को विभिन्न प्रकार की बंदूकों और राइफलों को चलाने का प्रशिक्षण दिया.
सेना की उत्तरी कमान उधमपुर के अवनीत नवनीत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हम सेना में लड़कियों की भर्ती करने से पहले ही उन्हें सशक्त करना चाहते हैं, जिसको लेकर विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
पढ़ें :- महिला सशक्तिकरण की दिशा में ओडिशा सरकार ने उठाया अग्रणी कदम
बता दें कि इसके पहले राजधानी श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ की महिला कर्मियों की तैनाती की गई. सैन्य वर्दी पहने और बंदूक ली हुई इन महिला कर्मियों की तैनाती कोठीबाग पुलिस थाना क्षेत्र में की गई, जिसमें वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक आता है.