श्रीनगर : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को समस्या न हो, इसके लिए सरकार लगतार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय सेना की 62वीं राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जरूरतमंदों के बीच चावल और अन्य खाद्य सामग्रियां वितरित कीं.
वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की 14वीं बटालियन ने शोपिंया जिले में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए.
बता दें कि देश में सेना के जवानों के अलावा पुलिस बल और अन्य लोग भी जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ वितरित कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के 21 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.
पढ़ें : कोरोना से 'युद्ध' को सेना ने किया 'ऑपरेशन नमस्ते' का एलान
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 900 पहुंच चुकी है. वहीं इस महामारी से अब तक 19 लोगों की मौत हो हुई है. इस वायरस से संक्रमित 79 लोग ठीक भी हो चुके हैं.