श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुंछ मे भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.दरअसल, नियंत्रण रेखा के पास पुंछ जिले के बालाकोट गांव में पाक सेना ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से दागे गए जिंदा मोर्टार को भारतीय सेना के बलों ने अपनी जान को खतरे में डाल कर और बड़ी बहादुरी साथ नष्ट कर दिया.
यह ग्रेनेड आज(14 सितंबर) को मेंढर सब-डिवीजन के बालाकोट गांव के पास जिंदा पड़ा मिला था.
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि सेना के जवानों ने अपनी जान को खतरे में डालकर जिंदा बम को खोदकर निकाला और फिर उसे सुरक्षित जगह पर ले जाकर नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन में कोई हताहत नहीं हुई.
पढ़ें- सीमा पार से हुई फायरिंग सेना ने स्कूली बच्चों को दिया कवर
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की ओर से बार बार युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं. इसके अलावा पाकिस्तान, एलओसी पर लगातार युद्धविराम (सीजफायर) उल्लंघन कर रहा है.
शनिवार को उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने एलओसी का दौरा और सुरक्षा तैयारों को जायजा लिया.