नई दिल्ली/जयपुर : थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने राजस्थान और पंजाब में सप्त शक्ति कमान के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है. यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
सेना प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि 12 से 13 मई को इस दौरे के दौरान सेना प्रमुख नरवणे के साथ दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर भी थे. सेना प्रमुख ने क्षेत्र के दौरे पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की.
प्रवक्ता ने बताया कि जनरल नरवणे ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उनका मनोबल ऊंचा रखने एवं प्रेरित करने के लिए उनकी सराहना भी की.
उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख ने किसी भी खतरे को विफल करने के लिए सप्त शक्ति कमान की तैयारियों की सराहना की.
उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सेना के प्रयासों की सराहना की.
अधिकारियों को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने घोषणा की कि आईबीजी (एकीकृत युद्ध समूह) जल्द ही संचालित हो जाएंगे.
साथ ही, उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक बाधाओं के मद्देनजर रक्षा बजट के तहत आवंटित राशि का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करने पर जोर दिया.