ETV Bharat / bharat

भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - लद्दाख सीमा

गलवान घाटी पर 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय जवानों से गयालडुंग बॉर्डर से सटे भारत-चीन सीमा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है. वहीं, ईटीवी-भारत की टीम भारत-चीन सीमा पर बनी आखिरी चौकी का जायजा लेने पहुंची.

indian army alert
भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:47 PM IST

देहरादून : गलवान घाटी पर चीन की नापाक हरकत से 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद से भारत और चीन के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं. वहीं, इस मुठभेड़ में चीन को भी क्षति पहुंची है. ऐसे में सीमा विवाद और हालात का ताजा जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम इंडो-चाइना बार्डर पर बने आखिरी चेक पोस्ट पहुंची.

भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

उत्तराखंड चमोली के नीति गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों से सेना की आवाजाही काफी तेजी से बढ़ी है. सभी सैन्य चेकपोस्ट पर सर्तकता बढ़ा दी है. सेना और आईटीबीपी के जवान मलारी, गमशाली, नीति गांव के पास के कैंपों में रहते थे, उनको अब नीति गांव से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गयालडुंग में तैनात कर दिया गया है. विमलास चेक पोस्ट पर जहां आईटीबीपी के जवानों की तैनाती रहती थी. वहां से पूरी सेना गयालडुंग बॉर्डर की तरफ बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: जानें, क्या है चीन की विस्तारवादी नीति का कारण और क्यों है भारत से परेशान

वहीं, स्थायीय लोगों ने बताया कि सभी जवानों को यहां से भारत-चीन के अंतिम पोस्ट गयालडुंग भेज दिया गया है, जो कि यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर हैं. ऐसे में यहां पर मात्र 4-5 आईटीबीपी के जवान ही मौजूद है. लोगों ने बताया कि भारतीय और आईटीबीपी के जवानों ने गयालडुंग से लगती चीन की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है.

देहरादून : गलवान घाटी पर चीन की नापाक हरकत से 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद से भारत और चीन के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं. वहीं, इस मुठभेड़ में चीन को भी क्षति पहुंची है. ऐसे में सीमा विवाद और हालात का ताजा जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम इंडो-चाइना बार्डर पर बने आखिरी चेक पोस्ट पहुंची.

भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

उत्तराखंड चमोली के नीति गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों से सेना की आवाजाही काफी तेजी से बढ़ी है. सभी सैन्य चेकपोस्ट पर सर्तकता बढ़ा दी है. सेना और आईटीबीपी के जवान मलारी, गमशाली, नीति गांव के पास के कैंपों में रहते थे, उनको अब नीति गांव से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गयालडुंग में तैनात कर दिया गया है. विमलास चेक पोस्ट पर जहां आईटीबीपी के जवानों की तैनाती रहती थी. वहां से पूरी सेना गयालडुंग बॉर्डर की तरफ बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: जानें, क्या है चीन की विस्तारवादी नीति का कारण और क्यों है भारत से परेशान

वहीं, स्थायीय लोगों ने बताया कि सभी जवानों को यहां से भारत-चीन के अंतिम पोस्ट गयालडुंग भेज दिया गया है, जो कि यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर हैं. ऐसे में यहां पर मात्र 4-5 आईटीबीपी के जवान ही मौजूद है. लोगों ने बताया कि भारतीय और आईटीबीपी के जवानों ने गयालडुंग से लगती चीन की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.