श्रीनगर: भारतीय वायु सेना के विमान 326 पर्यटकों के साथ श्रीनगर से रवाना हुए. यह कदम राज्य प्रशासन के उस परामर्श के बाद उठाया गया है जिसमें तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से अपनी यात्रा बीच में रोकने और जल्द से जल्द कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए कहा गया है.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीया वायु सेना के विमान ने दिन में श्रीनगर से दो फेरे लगाए. जब परामर्श जारी किया गया तब 11,301 पर्यटक मौजूद थे और अब शनिवार को उनमें से 1,652 रह गए हैं.
पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया, श्रद्धालुओं को J-K से लौटने का सुझाव
पुलिस ने श्रीनगर में सभी होटलों से किसी भी नये अतिथि अब नहीं ठहराने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है रविवार सुबह तक होटल खाली किए जाए.
बाद की तारीख की हवाई टिकट वाले पर्यटकों को किसी अन्य विमान से भेजने के लिए रविवार सुबह तक हवाईअड्डा पहुंचने के लिए कहा गया है. पर्यटक और अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालु शनिवार से कश्मीर घाटी से जाने लगे.