ETV Bharat / bharat

वायुसेना ने PAK के F-16 को मार गिराया, एयर वाइस मार्शल ने किया दावा - air vice marshall rgk kapoor

वायुसेना ने PAK के F-16 को मार गिराया है. आज इस बात के पुख्ता प्रमाण जारी किए गए. अमेरिकी रिपोर्ट में F-16 के मारे जाने के खंडन के बाद ये अहम खुलासा है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि IAF के पास इस बात के पूरे सबूत हैं कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया गया.

IAF ने अपने बयान में कहा है कि इस बात के भी सबूत हैं कि भारत के मिग-21 ने ही पाक के F-16 को मार गिराया.

भारतीय वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि 27 फरवरी को हवा में दो विमान आमने-सामने थे. इसमें से एक भारतीय वायुसेना का बाइसन था, जबकि दूसरा पाकिस्तानी वायुसेना का एफ-16 था.

radar image of awacs for hitting f16 etvbharat
AWACS ने जारी किए रडार इमेज

इन दोनों की पहचान इनके इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और रेडियो ट्रांस्क्रिप्ट से किया गया है.

radar image of awacs for hitting f16 etvbharat
AWACS ने जारी किए रडार इमेज

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे पास इस पात के विश्वसनीय सबूत हैं जो ये दिखाते हैं कि पाकिस्तान ने एक एफ-16 विमान खोया है. हालांकि, सुरक्षा और गोपनीयता की चिंता के कारण हम सूचनाएं सारव्जनिक नहीं कर रहे हैं.

जानकारी देते वायुसेना के अधिकारी.

भारतीय वायुसेना ने अवॉक्स ( एयर बॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम -AWACS) से ली गई रडार की तस्वीरें भी साझा की हैं.

भारतीय वायुसेना ने दिए सबूत.

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाकिस्तान के ISPR के डायरेक्टर जनरल (DG-ISPR) ने कुछ आधिकारिक बयान जारी किए हैं.

rgk kapoor claims hitting f16 of pak
एयरवाइस मार्शल का बयान

इन बयानों में भी भारतीय वायुसेना के पक्ष की पुष्टि होती है. कपूर ने बताया कि गत 27 फरवरी के अपने बयान में उन्होंने तीन पायलटों के होने का जिक्र किया था. एक हिरासत में और दो इलाके में.

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि IAF के पास इस बात के पूरे सबूत हैं कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया गया.

IAF ने अपने बयान में कहा है कि इस बात के भी सबूत हैं कि भारत के मिग-21 ने ही पाक के F-16 को मार गिराया.

भारतीय वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि 27 फरवरी को हवा में दो विमान आमने-सामने थे. इसमें से एक भारतीय वायुसेना का बाइसन था, जबकि दूसरा पाकिस्तानी वायुसेना का एफ-16 था.

radar image of awacs for hitting f16 etvbharat
AWACS ने जारी किए रडार इमेज

इन दोनों की पहचान इनके इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और रेडियो ट्रांस्क्रिप्ट से किया गया है.

radar image of awacs for hitting f16 etvbharat
AWACS ने जारी किए रडार इमेज

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे पास इस पात के विश्वसनीय सबूत हैं जो ये दिखाते हैं कि पाकिस्तान ने एक एफ-16 विमान खोया है. हालांकि, सुरक्षा और गोपनीयता की चिंता के कारण हम सूचनाएं सारव्जनिक नहीं कर रहे हैं.

जानकारी देते वायुसेना के अधिकारी.

भारतीय वायुसेना ने अवॉक्स ( एयर बॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम -AWACS) से ली गई रडार की तस्वीरें भी साझा की हैं.

भारतीय वायुसेना ने दिए सबूत.

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाकिस्तान के ISPR के डायरेक्टर जनरल (DG-ISPR) ने कुछ आधिकारिक बयान जारी किए हैं.

rgk kapoor claims hitting f16 of pak
एयरवाइस मार्शल का बयान

इन बयानों में भी भारतीय वायुसेना के पक्ष की पुष्टि होती है. कपूर ने बताया कि गत 27 फरवरी के अपने बयान में उन्होंने तीन पायलटों के होने का जिक्र किया था. एक हिरासत में और दो इलाके में.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Apr 8, 2019, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.