नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि IAF के पास इस बात के पूरे सबूत हैं कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया गया.
IAF ने अपने बयान में कहा है कि इस बात के भी सबूत हैं कि भारत के मिग-21 ने ही पाक के F-16 को मार गिराया.
भारतीय वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि 27 फरवरी को हवा में दो विमान आमने-सामने थे. इसमें से एक भारतीय वायुसेना का बाइसन था, जबकि दूसरा पाकिस्तानी वायुसेना का एफ-16 था.
इन दोनों की पहचान इनके इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और रेडियो ट्रांस्क्रिप्ट से किया गया है.
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे पास इस पात के विश्वसनीय सबूत हैं जो ये दिखाते हैं कि पाकिस्तान ने एक एफ-16 विमान खोया है. हालांकि, सुरक्षा और गोपनीयता की चिंता के कारण हम सूचनाएं सारव्जनिक नहीं कर रहे हैं.
भारतीय वायुसेना ने अवॉक्स ( एयर बॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम -AWACS) से ली गई रडार की तस्वीरें भी साझा की हैं.
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाकिस्तान के ISPR के डायरेक्टर जनरल (DG-ISPR) ने कुछ आधिकारिक बयान जारी किए हैं.
इन बयानों में भी भारतीय वायुसेना के पक्ष की पुष्टि होती है. कपूर ने बताया कि गत 27 फरवरी के अपने बयान में उन्होंने तीन पायलटों के होने का जिक्र किया था. एक हिरासत में और दो इलाके में.