नई दिल्ली : सोमालिया के मोगादिशु में फंसे 33 भारतीयों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय और केन्या में भारतीय उच्चायोग काम कर रहे हैं. शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि केन्या में भारत के उच्चायोग ने सोमालियाई अधिकारियों के साथ इस मामले में गंभीरता से चर्चा की है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'विदेश मंत्रालय और नैरोबी में हमारा उच्चायोग सोमालिया के मोगादिशु में फंसे 33 भारतीयों के राहत और वापसी पर काम कर रहा है. केन्या में भारतीय आयोग ने सोमालियाई अधिकारियों के साथ गंभीरता से चर्चा की है. हम भारत में सोमाली दूतावास के भी संपर्क में हैं. मामले के शीघ्र समाधान की उम्मीद है'.
पढ़ें-आईएनएस प्रबल ने डुबोया नौसेना का पोत: नौसेना का मिशन सफल, वीडियो जारी
खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 25 मजदूरों सहित तैंतीस भारतीय मजदूरों को सोमालिया की एक कंपनी ने पिछले आठ महीनों से कथित तौर पर बंधक बना रखा है. मजदूरों को 10 महीने पहले ही कंपनी में काम मिला था. पहले दो महीनों में कंपनी ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन पिछले आठ महीनों से श्रमिकों को कथित तौर पर उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.