जलगांव : पूर्व रक्षा राज्य मंत्री और वर्तमान भाजपा सांसद सुभाष भामरे ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. भामरे ने कहा कि भारत ने सुलह, शांति और भाईचारे के लिए हर संभव प्रयास किया, ताकि पाकिस्तान अपनी हरकतें सुधार ले, लेकिन पाकिस्तान नहीं सुधरा.
सुभाष भामरे ने कहा कि समय- समय पर पाकिस्तान की हरकतों का जवाब भी दिया गया. भारत, पाकिस्तान के खिलाफ दो सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है, अगर पाकिस्तान ने सीजफायर नियम तोड़ना बंद नहीं किया, तो जल्द ही उसके खिलाफ तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.
पढ़ें-भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जम्मू जिले में देखा गया ड्रोन