नई दिल्लीः पाकिस्तानी बलों द्वारा की गई गोलीबारी में भारतीय नागरिक के मारे जाने की खबर आई थी, जिसके बाद अब भारत ने यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को कड़ा संदेश जारी किया है.
गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई कि पाकिस्तानी बलों ने बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी कर दी, जिसमें भारतीय नागरिक के मारे जाने की सूचना मिली.
खबरों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग को यह संदेश मंगलवार को जारी किया.
आपको बता दें, रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के शाहपुर और सौजियान सेक्टरों में पाकिस्तान द्वारा सैन्य एवं नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया गया, जिसमें नौ दिन के नवजात की मौत हो गई और दो नागरिक घायल हो गए.
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में चार आम नागरिक घायल
पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी जम्मू कश्मीर के बांदिपोरा जिले में की गई थी. इस गोलीबारी में एक महिला घायल हो गई थी.
बुधवार को घायल महिला की मौत हो गई.
सूत्रों ने कहा, उसे इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया, लेकिन बुधवार तड़के उसने दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि गोलाबारी में दो अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं.