नई दिल्ली : भारत में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर एक आदेश जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित सभी जमीनी रास्तों को 16 मार्च की मध्य रात्रि से अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया.
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामांर की सीमाओं से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है. हालांकि, कुछ रास्ते लोगों के आवागमन के लिए खुले रहेंगे. इन रास्तों के जरिए आने-जाने वालों की गहन मेडिकल जांच की जाएगी.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि अगला आदेश जारी होने तक भारत की पड़ोंसी देशों से लगने वाली सीमाओं से आना-जाना प्रतिबंधित है. हालांकि कुछ चेक पोस्ट से जरूरी आवागमन हो सकेगा.
पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.