ETV Bharat / bharat

BJP की सफलता गिनाते हुए विदेश मंत्री ने PM की जमकर की तारीफ कहा, यह मोदी का भारत है

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए साल 2014 से अब तक के मोदी सरकार के कार्य गिनाए. उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि भारत ने पाक को अलग थलग कर रख दिया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 8:17 AM IST

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की कूटनीतिक सफलता का जिक्र किया और कहा कि पहले भारत की वायुसेना ने बालाकोट हमला कर सेना की ताकत दिखाई और इसके बाद दुनिया के साथ-साथ इस्लामिक देशों में पाकिस्तान को अलग थलग कर दिया.

मध्य प्रदेश के रीवा और सतना क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आईं सुषमा स्वराज ने एक सम्मेलन में कहा पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'यह मोदी का भारत है, हमारे विरोधी दल के नेता एयर स्टाइक को तमाशा बताते हैं, वे सेना के शौर्य का सबूत मांगते हैं, ये वे लोग हैं, जो आतंकवादियों का सम्मान करते हैं. भारत की बर्बादी तक जंग जारी रखने की धमकी देने वाले अलगाववादियों का समर्थन करते हैं.'

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत, जीवीएल नरसिम्हा ने जताई उम्मीद

विदेश मंत्री ने आगे कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सरकार सफल रही है. मोदी सरकार ने एक तरफ पाकिस्तान को सबक सिखाया है, तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया है.'

उन्होंने भाजपा की बढ़ाई करते हुए कहा कि भाजपा इसी तरह विकास के मापदंडों पर खरा उतरी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच साल में 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन बांटे हैं, जिसमें छह करोड़ मुफ्त कनेक्शन दिए हैं. साथ ही 34 करोड़ लोगों के बैंक में खाते भी खोले गए हैं.

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की कूटनीतिक सफलता का जिक्र किया और कहा कि पहले भारत की वायुसेना ने बालाकोट हमला कर सेना की ताकत दिखाई और इसके बाद दुनिया के साथ-साथ इस्लामिक देशों में पाकिस्तान को अलग थलग कर दिया.

मध्य प्रदेश के रीवा और सतना क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आईं सुषमा स्वराज ने एक सम्मेलन में कहा पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'यह मोदी का भारत है, हमारे विरोधी दल के नेता एयर स्टाइक को तमाशा बताते हैं, वे सेना के शौर्य का सबूत मांगते हैं, ये वे लोग हैं, जो आतंकवादियों का सम्मान करते हैं. भारत की बर्बादी तक जंग जारी रखने की धमकी देने वाले अलगाववादियों का समर्थन करते हैं.'

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत, जीवीएल नरसिम्हा ने जताई उम्मीद

विदेश मंत्री ने आगे कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सरकार सफल रही है. मोदी सरकार ने एक तरफ पाकिस्तान को सबक सिखाया है, तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया है.'

उन्होंने भाजपा की बढ़ाई करते हुए कहा कि भाजपा इसी तरह विकास के मापदंडों पर खरा उतरी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच साल में 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन बांटे हैं, जिसमें छह करोड़ मुफ्त कनेक्शन दिए हैं. साथ ही 34 करोड़ लोगों के बैंक में खाते भी खोले गए हैं.

Intro:Body:

भारत ने पाक को अलग-थलग किया : स्वराज



 (20:05) 



रीवा/नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की कूटनीतिक सफलता का जिक्र करते हुए बुधवार को यहां कहा कि पहले भारत की वायुसेना ने बालाकोट हमला कर सैनिक ताकत दिखाई और उसके बाद दुनिया व इस्लामिक देशों में पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया।





मध्य प्रदेश की सतना और रीवा संसदीय क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने आईं विदेश मंत्री ने बुद्धिजीवी सम्मेलन में कहा, "यह मोदी का भारत है, हमारे विरोधी दल के नेता एयर स्टाइक को तमाशा बताते हैं, वे सेना के शौर्य का सबूत मांगते हैं, ये वे लोग हैं, जो आतंकवादियों का सम्मान करते हैं। भारत की बर्बादी तक जंग जारी रखने की धमकी देने वाले अलगाववादियों का समर्थन करते हैं।"



स्वराज ने आगे कहा, "विरोधी दल के नेता वोट के हकदार नहीं हैं। इन लोगों के हाथों में देश सुरक्षित नहीं रह सकता। देश की सुरक्षा मोदी सरकार ही कर सकती है। देश की सुरक्षा, विकास और स्थिरता के लिए मोदी सरकार जरूरी है।"



स्वराज ने कहा, "पिछले चुनाव में भाजपा जिन वादों को करके सत्ता में आई, उसका हिसाब देने के लिए आई हूं। मोदी सरकार हर कसौटी पर खरा उतरी है।"



उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सरकार सफल रही है। मोदी सरकार ने एक तरफ पाकिस्तान को सबक सिखाया है, तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया है। इसी तरह विकास के मापदंडों पर खरा उतरी है। पांच साल में 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन बांटे हैं, जिसमें छह करोड़ मुफ्त कनेक्शन दिए हैं। 34 करोड़ लोगों के बैंकों में खाते खोले गए हैं।"



दोनों संसदीय सीटों के लिए मतदान पांचवें चरण में छह मई को होगा। मतों की गिनती 23 मई को होगी।


Conclusion:
Last Updated : Apr 25, 2019, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.