ETV Bharat / bharat

भारत ने पाकिस्तान से अपने वायु क्षेत्र से मोदी का विमान गुजरने देने का अनुरोध किया

भारत ने पाकिस्तान से बिश्केक जाने के लिए पीएम मोदी के विमान को अपने वायु क्षेत्र से गुजरने देने का अनुरोध किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

पाकिस्तान से विमान के गुजरने के लिए पीएम ने पाक से किया अनुरोध
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान से किर्गिस्तान के बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने वायु क्षेत्र से गुजरने देने का अनुरोध किया है. मोदी को बिश्केक में 13 जून और 14 जून को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाना है.

पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद 26 फरवरी को अपना वायु क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था. तब से उसने कुल 11 में से केवल दो वायु मार्ग खोले और दोनों दक्षिण पाकिस्तान से होकर गुजरते हैं.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'हमने पाकिस्तान से प्रधानमंत्री के विमान को अपने एक मार्ग से होकर गुजरने देने का अनुरोध किया है जो अभी तक खुला नहीं है. प्रधानमंत्री को 13 जून और 14 जून को एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेना है.'

पढ़ेंः शपथ ग्रहण समारोह में पाक आमंत्रित नहीं, MEA ने बताई वजह

पाकिस्तान ने 21 मई को भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी वायु क्षेत्र से सीधे उड़ान भरने की खास अनुमति दी थी.

दक्षिण पाकिस्तान में दो मार्गों के अलावा पड़ोसी देश का वायु क्षेत्र वाणिज्यिक विमानों के लिए अब भी बंद है.

भारतीय वायु सेना ने 31 मई को घोषणा की थी कि बालाकोट हवाई हमले के बाद भारतीय वायु क्षेत्र पर लगाए सभी अस्थायी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. हालांकि इससे किसी भी वाणिज्यिक एयरलाइन को फायदा मिलने की संभावना नहीं है जब तक पाकिस्तान अपना वायु क्षेत्र नहीं खोलता.

पाकिस्तानी वायु क्षेत्र के बंद होने से एयर इंडिया और इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हैं.

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान से किर्गिस्तान के बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने वायु क्षेत्र से गुजरने देने का अनुरोध किया है. मोदी को बिश्केक में 13 जून और 14 जून को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाना है.

पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद 26 फरवरी को अपना वायु क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था. तब से उसने कुल 11 में से केवल दो वायु मार्ग खोले और दोनों दक्षिण पाकिस्तान से होकर गुजरते हैं.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'हमने पाकिस्तान से प्रधानमंत्री के विमान को अपने एक मार्ग से होकर गुजरने देने का अनुरोध किया है जो अभी तक खुला नहीं है. प्रधानमंत्री को 13 जून और 14 जून को एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेना है.'

पढ़ेंः शपथ ग्रहण समारोह में पाक आमंत्रित नहीं, MEA ने बताई वजह

पाकिस्तान ने 21 मई को भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को किर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी वायु क्षेत्र से सीधे उड़ान भरने की खास अनुमति दी थी.

दक्षिण पाकिस्तान में दो मार्गों के अलावा पड़ोसी देश का वायु क्षेत्र वाणिज्यिक विमानों के लिए अब भी बंद है.

भारतीय वायु सेना ने 31 मई को घोषणा की थी कि बालाकोट हवाई हमले के बाद भारतीय वायु क्षेत्र पर लगाए सभी अस्थायी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. हालांकि इससे किसी भी वाणिज्यिक एयरलाइन को फायदा मिलने की संभावना नहीं है जब तक पाकिस्तान अपना वायु क्षेत्र नहीं खोलता.

पाकिस्तानी वायु क्षेत्र के बंद होने से एयर इंडिया और इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL9
PM FLIGHT-PAKISTAN
India requests Pak to let PM Modi's flight pass through its airspace
         New Delhi, Jun 9 (PTI) India has requested Pakistan to let Prime Minister Narendra Modi's aircraft fly over its airspace to Bishkek in Kyrgyzstan where he has to attend the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) summit on June 13 and June 14, said a senior government official.
         Pakistan had fully closed its airspace on February 26 after an Indian Air Force (IAF) strike on a Jaish-e-Mohammed (JeM) terror camp in Balakot. Since then, it has only opened two routes, both of them pass through southern Pakistan, of the total 11.
         "We have requested Pakistan to let the PM's plane fly over its airspace through one of the routes that has not been opened as yet. The PM has to attend the SCO meet on June 13 and June 14," a senior government official said.
         Pakistan had given special permission to India's then external affairs minister Sushma Swaraj to fly directly through Pakistani airspace to attend the SCO Foreign Ministers' meet in Bishkek, Kyrgyzstan, on May 21.
         Apart from the two routes through southern Pakistan, the neighbouring country's airspace remains closed for commercial airliners.
         The IAF announced on May 31 that all temporary restrictions imposed on Indian airspace post the Balakot airstrike have been removed. However, it is unlikely to benefit any commercial airliners unless Pakistan reciprocates and opens its complete airspace.
         Among Indian airlines, the international operations of Air India and IndiGo have been affected by the closure of Pakistani airspace.
         IndiGo, India's largest airline by share in domestic passenger market, has been unable to start direct flights from Delhi to Istanbul due to the closure of Pakistani airspace.
         The low-cost carrier started the Delhi-Istanbul flight in March this year. It has to take the longer route every time over the Arabian Sea and make a stop either at Doha in Qatar or at Ahmedabad in Gujarat for refuelling.
         Similarly, full-service carrier Air India is unable to fly non-stop flights from Delhi to the US since the closure of Pakistani airspace. PTI DSP
DIV
DIV
06091636
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.