नई दिल्ली : भारत ने गुरुवार को चीन के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें चीन ने दावा किया है कि भारतीय सेना लद्दाख और सिक्किम की सीमा पार कर चीनी सीमा में घुस गई थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि यह सही नहीं है कि भारतीय सैनिकों ने पश्चिमी क्षेत्र या सिक्किम सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिविधि शुरू की थी.
उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक, भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा के संरेखण से पूरी तरह परिचित हैं और इसका सावधानीपूर्वक पालन करते हैं. सभी भारतीय गतिविधियां पूरी तरह से एलएसी के भारतीय क्षेत्र पर हुई हैं.
एलएसी दोनों देशों के बीच की वास्तविक सीमा है. वास्तव में यह चीनी पक्ष है, जिसने हाल ही में भारत के सामान्य गश्त पैटर्न में बाधा डालने वाली गतिविधि की है.
उन्होंने कहा, 'भारतीय पक्ष ने हमेशा सीमा प्रबंधन के प्रति बहुत ही जिम्मेदार रुख अपनाया है. साथ ही, हम भारत की संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं.'
पढ़ें- नेपाल के साथ सीमा विवाद : भारत ने कहा- उम्मीद है सकारात्मक माहौल बनेगा
चीन ने भारत पर लद्दाख में अन-सीमांकित सीमा की स्थिति को बदलने का प्रयास करने का आरोप लगाया था.