ETV Bharat / bharat

वैश्विक स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक में 95वें पायदान पर भारत

ब्रिटेन की इक्विल मेजर्स ने सतत विकास लक्ष्य लैंगिक सूचकांक जारी किया है. भारत इसमें 95वें स्थान पर है. पढ़ें पूरी खबर....

वैश्विक स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक में 95वें पायदान पर भारत
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Jun 5, 2019, 12:10 AM IST

नई दिल्ली: वैश्लिक स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक में भारत 129 देशों में से 95 वें पायदान पर है. यह सूचकांक गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा, साक्षरता, राजनीतिक प्रतिनिधित्व और कार्यस्थल पर समानता जैसे पहलुओं का आंकलन करता है.

सतत विकास लक्ष्य लैंगिक सूचकांक को ब्रिटेन की इक्विल मेजर्स 2030 ने तैयार किया है. यह अफ्रीकन वुमेंस डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क , एशिया पैसेफिक रिसोर्स एंड रिसर्च सेंटर फॉर वुमेन , बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन , इंटरनेशनल वुमेन्स हेल्थ कोलिशन समेत क्षेत्रीय और वैश्विक संगठनों का एक संयुक्त प्रयास है.

etvbharat
वैश्विक स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक में 95वें पायदान पर भारत

इस नए सूचकांक में 17 आधिकारिक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में से 14 के 51 संकेतक शामिल हैं.

पढ़ें: भारतीय लेखिका को एक लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम मिला

सूचकांक में भारत दुनिया के 129 देशों में से 95 वें पायदान पर है. भारत का सबसे ज्यादा स्कोर एसडीजी तीन के स्वास्थ्य क्षेत्र (79.9), भूख एवं पोषण (76.2) और ऊर्जा क्षेत्र (71.8) में रहा.

भारत का सबसे कम स्कोर भागीदारी क्षेत्र (18.3), उद्योग , बुनियादी ढांचा एवं नवोन्मेष (38.1) और जलवायु (43.4) में रहा.

भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में निचले पायदान पर है. एशिया और प्रशांत के 23 देशों में उसे 17 वें स्थान पर रखा गया है.

सूचकांक में पहले स्थान पर डेनमार्क और 129 वें पायदान पर चाड है. चीन 74 वें स्थान और पाकिस्तान 113 वें जबकि नेपाल 102 और बांग्लादेश 110 वें पायदान पर है.

नई दिल्ली: वैश्लिक स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक में भारत 129 देशों में से 95 वें पायदान पर है. यह सूचकांक गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा, साक्षरता, राजनीतिक प्रतिनिधित्व और कार्यस्थल पर समानता जैसे पहलुओं का आंकलन करता है.

सतत विकास लक्ष्य लैंगिक सूचकांक को ब्रिटेन की इक्विल मेजर्स 2030 ने तैयार किया है. यह अफ्रीकन वुमेंस डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क , एशिया पैसेफिक रिसोर्स एंड रिसर्च सेंटर फॉर वुमेन , बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन , इंटरनेशनल वुमेन्स हेल्थ कोलिशन समेत क्षेत्रीय और वैश्विक संगठनों का एक संयुक्त प्रयास है.

etvbharat
वैश्विक स्त्री-पुरुष समानता सूचकांक में 95वें पायदान पर भारत

इस नए सूचकांक में 17 आधिकारिक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में से 14 के 51 संकेतक शामिल हैं.

पढ़ें: भारतीय लेखिका को एक लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम मिला

सूचकांक में भारत दुनिया के 129 देशों में से 95 वें पायदान पर है. भारत का सबसे ज्यादा स्कोर एसडीजी तीन के स्वास्थ्य क्षेत्र (79.9), भूख एवं पोषण (76.2) और ऊर्जा क्षेत्र (71.8) में रहा.

भारत का सबसे कम स्कोर भागीदारी क्षेत्र (18.3), उद्योग , बुनियादी ढांचा एवं नवोन्मेष (38.1) और जलवायु (43.4) में रहा.

भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में निचले पायदान पर है. एशिया और प्रशांत के 23 देशों में उसे 17 वें स्थान पर रखा गया है.

सूचकांक में पहले स्थान पर डेनमार्क और 129 वें पायदान पर चाड है. चीन 74 वें स्थान और पाकिस्तान 113 वें जबकि नेपाल 102 और बांग्लादेश 110 वें पायदान पर है.

ZCZC
PRI ECO GEN NAT
.NEWDELHI DEL40
GENDER-INDIA-RANKINGS
India ranks 95 among 129 countries in global gender equality index
         New Delhi, Jun 4 (PTI) India ranked 95th out of 129 countries in a new index that measures global gender equality looking at aspects such as poverty, health, education, literacy, political representation and equality at the workplace.
         The Sustainable Development Goals Gender Index has been developed by UK-based Equal Measures 2030, a joint effort of regional and global organisations including African Women's Development and Communication Network, Asian-Pacific Resource and Research Centre for Women, Bill and Melinda Gates Foundation, and International Women's Health Coalition.
         The new index includes 51 indicators across 14 of the 17 official Sustainable Development Goals and covers 129 countries across all regions of the world.
         The index has ranked India at 95 among 129 countries with India's highest goal scores are on SDG 3 of health (79.9), SDG 2 of hunger and nutrition (76.2) and SDG 7 of energy (71.8).
         India's lowest goal scores are on SDG 17 of partnerships (18.3, in the bottom 10 countries worldwide on the goal), SDG 9 of industry, infrastructure and innovation (38.1) and SDG 13 of climate (43.4).
         Some of the factors based on which the ranking of India has been decided include proportion of seats held by women in national parliaments (score of 23.6, 16th in region, women made up 11.8 per cent of parliament in 2018), extent to which a national budget is broken down by factors such as gender, age, income, or region (score of 0.0, tied for worst in region) and percentage of seats held by women on a country's Supreme Court or highest court (score of 18.2, 4th worst in region).
         "India ranks toward the bottom of the Asia and the Pacific region, ranking 17th out of the 23 Asia and the Pacific countries covered by the index. Not all countries' scores on the index correlate with national income some countries perform better than would be expected based on their GDP per capita, and others under perform," according to the findings.
         Denmark was ranked at the first place and Chad at 129th place. China ranked at 74 position, Pakistan at 113 while Nepal and Bangladesh at 102 and 110 respectively, the index said.
         India scored 56.2 points. The overall index score and individual goal scores are based on a scale of 0100. A score of 100 reflects the achievement of gender equality in relation to the underlying indicators. PTI UZM UZM
ABH
ABH
06042019
NNNN
Last Updated : Jun 5, 2019, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.