नई दिल्ली : भारत ने संयुक्त राष्ट्र में बार-बार कश्मीर मुद्दे को उठाने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मंच पर फटकार लगाई है. संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में भारत की स्थायी दूत रचिता भंडारी ने कहा कि भारत को ऐसे विफल देशों की सीख की जरूरत नहीं है, जो मानवधिकारों की सुरक्षा तक नहीं कर सके.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के जरिए बार-बार कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश करता है.
पढे़ं : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते का किया समर्थन
संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार परिषद में जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत की स्थायी दूत रचिता भंडारी ने कहा कि, क्या पाकिस्तान इस बात से इंकार कर सकता है कि यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध संयुक्त राष्ट्र के आतंकवादी और 25 आतंकवादी संस्थाओं का घर है, और यह कि यह अभियोजित व्यक्ति चुनावों में सक्रिय रूप से अपनी पार्टी का प्रचार किया और चुनाव भी लड़ा.