नई दिल्ली: कोलकाता में 5 से 8 नवंबर तक भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) का पांचवां संस्करण होने वाला है. इसकी मेजबानी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय करेगा.
गौरतलब है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साल 2015 में IISF के पहले संस्करण की मेजबानी की थी. IISF-2015 नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य उन्हें विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के बारे में बात करने के लिए और उत्साहित करना था.
कार्यक्रम के कर्टेन रेजर (curtain raiser) के मौके पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से मंत्री और हमारे वैज्ञानिक, प्रयोगशाला, सभी चार विज्ञान विभाग और विभाग जो प्रत्यक्ष अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं, इस उत्सव का आयोजन कर रहे हैं.
पढ़ेंः 400 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा का पहला अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन
दुनिया भर के वैज्ञानिक लेते हैं हिस्सा
इस उत्सव में देश के साथ-साथ दुनिया भर के वैज्ञानिक हिस्सा लेते हैं, युवा मन जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के वैज्ञानिक होने की आकांक्षा रखते हैं, वे इस कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं.
इस साल कुल मिलाकर 28 गतिविधियां होंगी जिनमें कृषि क्षेत्र के वैज्ञानिक शामिल हैं.
जागरूकता पैदा करने के लिए फेस्टिवल का आयोजन
पूरे देश में विज्ञान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन दिल्ली, दिल्ली, लखनऊ जैसे देश के विभिन्न हिस्सों में किया गया है.
बता दें इस साल कोलकाता को पूर्वी भारत के वेन्यू के रूप में राज्य सरकार के साथ चुना गया है ताकि मंत्रालय को आवश्यक मदद मिल सके.