ETV Bharat / bharat

IISF का 5वां संस्करण : पांच नवंबर से कोलकाता में शुरुआत, कृषि वैज्ञानिक करेंगे शिरकत - डॉ हर्षवर्धन

देश भर में विज्ञान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (India International Science Festival) मनाया जाता है. इस बार इसका पांचवां संस्करण आयोजित किया जाएगा. इसकी मेजबानी कोलकाता में होगी. जानें पूरा विवरण

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: कोलकाता में 5 से 8 नवंबर तक भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) का पांचवां संस्करण होने वाला है. इसकी मेजबानी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय करेगा.

गौरतलब है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साल 2015 में IISF के पहले संस्करण की मेजबानी की थी. IISF-2015 नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य उन्हें विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के बारे में बात करने के लिए और उत्साहित करना था.

डॉ हर्षवर्धन ने दी जानकारी, देखें वीडियो...

कार्यक्रम के कर्टेन रेजर (curtain raiser) के मौके पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से मंत्री और हमारे वैज्ञानिक, प्रयोगशाला, सभी चार विज्ञान विभाग और विभाग जो प्रत्यक्ष अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं, इस उत्सव का आयोजन कर रहे हैं.

पढ़ेंः 400 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा का पहला अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन

दुनिया भर के वैज्ञानिक लेते हैं हिस्सा
इस उत्सव में देश के साथ-साथ दुनिया भर के वैज्ञानिक हिस्सा लेते हैं, युवा मन जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के वैज्ञानिक होने की आकांक्षा रखते हैं, वे इस कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं.

इस साल कुल मिलाकर 28 गतिविधियां होंगी जिनमें कृषि क्षेत्र के वैज्ञानिक शामिल हैं.

जागरूकता पैदा करने के लिए फेस्टिवल का आयोजन
पूरे देश में विज्ञान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन दिल्ली, दिल्ली, लखनऊ जैसे देश के विभिन्न हिस्सों में किया गया है.

बता दें इस साल कोलकाता को पूर्वी भारत के वेन्यू के रूप में राज्य सरकार के साथ चुना गया है ताकि मंत्रालय को आवश्यक मदद मिल सके.

नई दिल्ली: कोलकाता में 5 से 8 नवंबर तक भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) का पांचवां संस्करण होने वाला है. इसकी मेजबानी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय करेगा.

गौरतलब है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साल 2015 में IISF के पहले संस्करण की मेजबानी की थी. IISF-2015 नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य उन्हें विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के बारे में बात करने के लिए और उत्साहित करना था.

डॉ हर्षवर्धन ने दी जानकारी, देखें वीडियो...

कार्यक्रम के कर्टेन रेजर (curtain raiser) के मौके पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से मंत्री और हमारे वैज्ञानिक, प्रयोगशाला, सभी चार विज्ञान विभाग और विभाग जो प्रत्यक्ष अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं, इस उत्सव का आयोजन कर रहे हैं.

पढ़ेंः 400 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा का पहला अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन

दुनिया भर के वैज्ञानिक लेते हैं हिस्सा
इस उत्सव में देश के साथ-साथ दुनिया भर के वैज्ञानिक हिस्सा लेते हैं, युवा मन जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के वैज्ञानिक होने की आकांक्षा रखते हैं, वे इस कार्यक्रम में शामिल होने आते हैं.

इस साल कुल मिलाकर 28 गतिविधियां होंगी जिनमें कृषि क्षेत्र के वैज्ञानिक शामिल हैं.

जागरूकता पैदा करने के लिए फेस्टिवल का आयोजन
पूरे देश में विज्ञान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया जाता है. इसका आयोजन दिल्ली, दिल्ली, लखनऊ जैसे देश के विभिन्न हिस्सों में किया गया है.

बता दें इस साल कोलकाता को पूर्वी भारत के वेन्यू के रूप में राज्य सरकार के साथ चुना गया है ताकि मंत्रालय को आवश्यक मदद मिल सके.

Intro:New Delhi: Science and Technology ministry will host 4th edition of India international science festival at Kolkata from 5- 8 November.

The first edition of of IISF was organised at New Delhi in 2015 with an aim to motivate, excite and inspire them to talk about science and technology and innovation.

Speaking to reporters on the occasion of Curtain raiser Union Minister for Science and Technology Dr. Harsh Vardhan said from last five years as a minister and our scientists, labs, all four science departments and the departments which are not under direct jurisdiction are organising this festival.

Scientists from all over the country as well as of the world take part in this festival, young minds who aspire to be scientists from rural and urban areas come to attend the program. This year there will all together twenty eight activities planned which include scientists from agriculture field. We have to make health as well as science as science as public movement, asserted Minister.

To create awareness about Science in the whole country the festival has been organised in various parts such as Delhi, Lucknow and this year Kolkata has been chosen as venue in the eastern India with state government helping the ministry in necessary logistics.




Body:kindly use.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.